Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 15, 2025

Skin Bank: नागपुर में भी जल्द होगा स्किन बैंक

महाराष्ट्र के नागपुर में स्किन बैंक नहीं होने से पूरे विदर्भ में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब जल्द नागपुर में भी एक अत्याधुनिक Skin Bank बनाया जायेगा। दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उमरेड स्थित एमपीएम कंपनी में हाल ही में हुई दुर्घटना में झुलसे श्रमिकों से ओरियस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में मुलाकात की। उन्होंने घायलों की हालत की जानकारी ली और उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने नागपुर में स्किन बैंक की स्थापना के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री फडणवीस ने जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर को नागपुर में अत्याधुनिक स्किन बैंक स्थापित करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से न केवल विदर्भ क्षेत्र बल्कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा।

Skin Bank: स्किन बैंक से गंभीर मरीजों को मिलेगा जीवनदान

स्किन बैंक एक ऐसी मेडिकल सुविधा है जहां दान की गई त्वचा को संरक्षित किया जाता है ताकि झुलसे हुए मरीजों को समय पर उपचार प्रदान किया जा सके। यह बैंक विशेष रूप से आगजनी, रासायनिक दुर्घटनाओं या गंभीर त्वचा जलने के मामलों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है। दान की गई त्वचा को विशेष तकनीकों से सुरक्षित रखा जाता है और जरूरत पड़ने पर मरीज की जली हुई त्वचा पर ग्राफ्टिंग के रूप में उपयोग किया जाता है, जिससे संक्रमण की संभावना घटती है और रोगी के जल्दी ठीक होने की संभावना बढ़ती है।

Skin Bank: राज्य सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण

महाराष्ट्र के नागपुर में स्किन बैंक की जरूरत तेजी से महसूस की जा रही है, खासकर Nagpur MIDC में जहां औद्योगिक दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा नागपुर में स्किन बैंक की स्थापना का निर्णय इस दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है। इससे न केवल क्षेत्रीय चिकित्सा प्रणाली को मजबूती मिलेगी बल्कि गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को समय पर जीवन रक्षक सहायता भी मिल सकेगी। यह निर्णय राज्य सरकार की संवेदनशीलता और आपदा प्रबंधन की तत्परता को दर्शाता है। स्किन बैंक की स्थापना से भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटना और पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करना संभव हो सकेगा।

Latest News

Popular Videos