Nagpur Rains: नागपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज नागपुर और वर्धा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं और कुछ रास्ते बंद हो गए हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। Rains in Maharashtra
Heavy Rains in Nagpur: कुछ ही घंटों में बहुत ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 9 घंटे में 172.2 मिमी बारिश हुई। आने वाले समय में और तेज बारिश, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। Maharashtra Monsoon
नागपुर में स्कूल और कॉलेज बंद School College Closed in Nagpur
नागपुर के जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने बताया कि जिले में कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है और बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 जुलाई को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग ने विदर्भ के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
रेड अलर्ट: नागपुर और वर्धा (Red and Orange Alert in Maharashtra)
ऑरेंज अलर्ट: अमरावती और यवतमाल
येलो अलर्ट: अकोला, वाशिम, बुलढाणा, चंद्रपूर, भंडारा और गोंदिया
इन जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र में जारी बारिश पर मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के हालात की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त से बात की। उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह तैयार है। NDRF और SDRF की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखी गई हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने और घर में सुरक्षित रहने की अपील की है।
भंडारा में भी छुट्टी घोषित
भंडारा जिले में भी तेज बारिश की वजह से कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इसलिए वहां के सभी आंगनवाड़ी, स्कूल और कॉलेज भी आज बंद रखे गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते ने यह आदेश दिया है ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो।
क्या करें, क्या न करें
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक बाहर न निकलें, जलभराव वाली जगहों से दूर रहें, कोई अफवाह न फैलाएं, अगर जरूरत हो तो प्रशासन की मदद लें। नागपुर में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्कूल-कॉलेज बंद हैं, रास्तों पर पानी भर गया है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। लोग भी सतर्क रहें और सुरक्षित जगह पर रहें।