app-store-logo
play-store-logo
October 8, 2025

‘Life in a Metro’ एक्ट्रेस नफ़ीसा अली को डायग्नोज़ हुआ स्टेज 4 कैंसर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

The CSR Journal Magazine
‘Life In A Metro’ एक्ट्रेस नफ़ीसा अली को एक बार फिर Cancer ने अपनी चपेट में ले लिया है। एक्ट्रेस को 2018 में Peritoneal Cancer हुआ था और 2019 में पूरी तरह से ठीक हो चुकी थीं। अब 6 साल के बाद इस जानलेवा बीमारी से वह फिर ग्रसित हो गई है। एक्ट्रेस ने इस जंग को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया। साल 2018 में नफ़ीसा को स्टेज 3 कैंसर का पता चला था, जिसके बाद से वो काफी बहादुरी से इसका सामना कर रही थीं। हालांकि, अब उन्होंने बताया है कि कैंसर ने एक बार फिर उनकी मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ा दी हैं।

नफ़ीसा अली ने दिया सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट

नफ़ीसा अली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, जब आप चले जाओगे तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने उनसे कहा- एक-दूसरे की ओर मुड़ जाना। ये मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है। भाई-बहन, जो सेम प्यार और मेमोरीज शेयर करते हैं। एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करना और याद रखना कि आपका बॉन्ड जिंदगी में आने वाली किसी भी चीज से ज्यादा मजबूत है।’ इसके साथ नफ़ीसा ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी जर्नी का आज से नया चैप्टर! मेरा कल PET स्कैन हुआ। तो फिर से कीमोथैरेपी शुरू होगी क्योंकि सर्जरी पॉसिबल नहीं है। विश्वास रखिए, मुझे जिंदगी से मोहब्बत है।’ इसी के साथ एक्ट्रेस ने फेसबुक पर भी ये फोटो शेयर की। साथ ही स्कैन और खुद की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने उन आर्टिकल के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें वो स्टैज 4 कैंसर के बारे में बात कर रही हैं।

2018 में नफ़ीसा को हुआ Peritoneal Cancer

बता दें कि 2018 में नफ़ीसा को स्टेज 3 पेरिटोनियल कैंसर हुआ था। 2019 में वो कैंसर फ्री हो गई थीं। हालांकि, अब एक बार फिर से उन्हें कैंसर हो गया है। अपने कैंसर के उस मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए नफ़ीसा ने बताया था, ‘मुझे हर 3 महीने में चेकअप के लिए जाना होता है। पांच साल बाद ही ये कहा जा सकेगा कि कैंसर ठीक हो गया है।’ इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के अलावा नफ़ीसा अली ने अपने फेसबुक से भी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने उन आर्टिकल के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें स्टेज 4 कैंसर, इसके बढ़ने के तरीके और बचाव के बारे में लिखा हुआ है। इससे माना जा रहा है कि नफ़ीसा को स्टेज 4 कैंसर है।

नफ़ीसा अली का फ़िल्मी सफ़र

नफ़ीसा ने श्याम बेनेगल की 1979 में आई फिल्म ‘जुनून’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ शशी कपूर भी लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘बेवफा’ (1998), ‘गुजारिश’ (2010) और ‘यमला पगला दीवाना’ (2011) जैसी फिल्मों में अपने में काम किया। वहीं उन्हें 2007 की क्लासिक फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ में शावानी के रोल में खूब पसंद किया गया था। नफ़ीसा ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी किस्मत आजमाई है। उन्होंने 2004 और 2009 में कोलकाता और लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ा। समाजवादी पार्टी के बाद, वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुईं और फिर साल 2021 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। वहीं नफ़ीसा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो नफ़ीसा ने पोलो खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता कर्नल रविंदर सिंह सोढ़ी से शादी की है। उनके तीन बच्चे हैं, अरमामा, पिया और अजीत।

मनीषा कोइराला से लेकर सोनाली बेंद्रे तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने कैंसर से लड़ी लंबी लड़ाई

11 अगस्त 2020 को संजय दत्त के लंग कैंसर से जूझने की खबर की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू स्टेज 4 के कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा था। करीब तीन महीने के इलाज के बाद संजू बाबा कैंसर फ्री हो गए थे।

राकेश रोशन

71 साल के राकेश रोशन के Stems Cells Carcinoma से पीड़ित होने की खबर जनवरी 2019 में आई थी। यह थ्रोट कैंसर होता है। राकेश रोशन ने कैंसर के साथ अपनी जंग की कहानी एक इंटरव्यू में शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि 2019 में जब उन्हें जीभ के नीचे एक फोड़ा हुआ तो उन्हें अहसास हो गया था कि उन्हें कैंसर है। जब वह जांच करवाने डॉक्टर के पास गए तो कैंसर ही निकला। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इलाज करवाया और ठीक हो गए। हालांकि कैंसर के कारण उनका वजन एक समय 12 किलो तक घट गया था।

सोनाली बेंद्रे

सोनाली के बचने के केवल 30 परसेंट चांस थे क्योंकि कैंसर चौथी स्टेज में पहुंच चुका था। 2018 में ही सोनाली बेंद्रे को Highgrade Metastatic Cancer का पता चला था। 44 साल की सोनाली कैंसर का पता लगते ही इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गई थीं। उनका वहां तकरीबन डेढ़ साल इलाज चला था। सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह इलाज के लिए अमेरिका गई थीं तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि उनके बचने के केवल 30 परसेंट चांस थे क्योंकि कैंसर चौथी स्टेज में पहुंच चुका था। लेकिन सोनाली ने हार नहीं मानी और आखिरकार दिसंबर 2019 में कैंसर से जंग जीतने के बाद वापस इंडिया लौट आईं।

ताहिरा कश्यप

ताहिरा का Breast Cancer स्टेज 0 पर था। आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को 2018 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था। कई कीमोथेरेपी के बाद 35 साल की ताहिरा ने कैंसर से मुक्ति पा ली थी। लेकिन उनका स्तन कैंसर दोबारा लौट आया। उन्होंने अप्रैल 2025 में Breast Cancer के रिलैप्स होने की घोषणा की, जो उनकी 2018 में हुई प्रारंभिक स्टेज 0 स्तन कैंसर की पहचान के सात साल बाद हुआ। उन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग के महत्व पर जोर दिया। वह अब नए उपचार से गुजर चुकी हैं और स्वस्थ हो रही हैं तथा सोशल मीडिया पर अपडेट साझा कर रही हैं।

लीजा रे

लीजा रे को 2009 में Plazma Cancer के बारे में पता चला था। फिल्म ‘कसूर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली लीजा रे को साल 2009 में प्लाज्मा कैंसर के बारे में पता चला। 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवा लिया। ट्रांसप्लांट कराने के बाद व्हाइट ब्लड सेल्स (RBC) में बनने वाले Anti Bodies को फिर से रिकवर करने में मदद मिली। वो फिलहाल ठीक है लेकिन उन्हें ये बीमारी दोबारा ना हो इसलिए वो आज भी खुद का काफी ख्याल रखती हैं।

बारबरा मोरी

बारबरा को 29 साल की उम्र में Breast Cancer हुआ था। फिल्म ‘Kites’ में नजर आई मैक्सिकन एक्ट्रेस बारबरा मोरी भी ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ चुकी हैं। उन्हें कैंसर के बारे में जब पता चला तो वो परेशान नहीं हुईं, बल्कि मानसिक रूप से उससे लड़ने को तैयार हुईं और कैंसर को हराने में कामयाब हो गईं। तब बारबरा की उम्र 29 साल की थीं।

मुमताज

अभ‍िनेत्री मुमताज को साल 2000 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। उनके फैंन्स के लिए ये खबर मायूस करने वाली थी। जब मुमताज को कैंसर हुआ था तब वो तकरीबन 54 साल की थीं। इस उम्र में तो लोगों की हड्डियां तक जवाब देने लगती हैं, लेकिन मुमताज ने हार नहीं मानी और कैंसर से जंग जीत गईं। बीमारी से उबरने के बात उन्होंने कहा थी, ‘मैं कभी कैंसर के सामने कमजोर नहीं पड़ी।’

मनीषा कोइराला

मनीषा को 2012 में Ovarian Cancer का पता चला था। मनीषा ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने बाल खो दिए थे, लेकिन उन्होंने बाल्ड लुक में फोटोज शेयर किए थे। उन्होंने कैंसर को लेकर अपना एक्सपीरिएंस बताते हुए कहा था कि शुरुआत में उन्हें नॉर्मल फूड पॉइजनिंग लगी, जिसके कारण उनका पेट बार-बार फूलता था। उन्होंने बताया कि उस दौरान उनका वजन भी अचानक कम होने लगा था। जब उन्होंने मुंबई में अपना चेकअप करवाया, तो उन्हें कैंसर के बारे में जानकारी हुई। न्यूयॉर्क में उनके कई कीमो सेशन्स हुए और अब वह बिल्कुल ठीक हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos