Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 5, 2025

कोविड में फिर हुआ Mutation, फैला नया वैरिएंट, PAK राष्ट्रपति हुए संक्रमित

Covid19: Coronavirus के मामले कुछ समय से भले ही ज्यादा सुर्खियों में न रहे हों, पर ये अभी भी खत्म नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वैज्ञानिक अलर्ट करते रहे हैं कि Virus अपनी प्रकृति के अनुसार लगातार म्यूटेट होता रहता है, जिससे एक नए Variant के आने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। हालिया रिपोर्ट्स में ये बात फिर से सही साबित हो रही है। भले ही Corona के वैश्विक मामले फिलहाल नियंत्रित हैं, पर दबे पांव Coronavirus का एक नया वैरिएंट सामने आया है, जिसने वैज्ञानिकों को फिर से अलर्ट कर दिया है।Australia के कुछ शहरों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक यहां कोरोनावायरस के नए वैरिएंट एलपी 8.1 (LP.8.1) की पहचान की गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Australia में इसके मामले भी बढ़ने लगे हैं। New South Wales में Covid-19 के पांच में से एक मामले के लिए इस नए Variant को जिम्मेदार माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा UK के भी कुछ शहरों में भी इसके मामले सामने आए हैं।

Pakistan के राष्ट्रपति Corona से हुए संक्रमित

Covid के एक नए Variant के सामने आने की ख़बरों के बीच Pakistan के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) के Corona Positive पाए जाने की भी खबर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक Covid पॉजिटिव पाए जाने के बाद से राष्ट्रपति Aaif Ali Zardari को आइसोलेशन में रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि जरदारी को सांस संबंधी समस्या और बुखार के बाद कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां  जांच के बाद उनके Covid Positive होने की पुष्टि हुई। इससे पहले वह जुलाई 2022 में भी Corona की चपेट में आ चुके हैं। फिलहाल विशेषज्ञों की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। राष्ट्रपति जरदारी कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

Corona का नया वैरिएंट (LP.8.1)

Corona के इस वैरिएंट (LP.8.1) के बारे में सबसे पहले जुलाई 2024 में पता चला था। वैज्ञानिकों की टीम ने बताया था कि यह Omicrone के KP.1.1.3 का एक सब-वैरिएंट है, जिसके मामले पहले भी देखे जाते रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जनवरी 2025 में LP.8.1 को ‘वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ के रूप में वर्गीकृत किया था। Omicrone और इसके तमाम सब-वैरिएंट्स की प्रकृति शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को आसानी से चकमा देकर लोगों को संक्रमित करने वाली मानी जाती रही है। हालांकि ओमिक्रॉन को अधिक गंभीर रोग फैलाने वाला नहीं पाया गया है। अब तक की जानकारियों के मुताबिक LP.8.1 के स्पाइक प्रोटीन Spike Protein में छह Mutations हैं। इस आधार पर वैज्ञानिकों का मानना है कि ये इंसानी कोशिकाओं से अधिक आसानी से बाइंड हो सकता है। इसमें V445R नामक एक म्यूटेशन देखा गया है जो इसे अन्य Variant की तुलना में अधिक आसानी से फैलने के योग्य बनाता दिख रहा है। प्रयोगशाला अध्ययनों में पाया गया है कि V445R फेफड़ों की कोशिकाओं को क्षति पहुंचाने वाला भी हो सकता है।

ज्यादा गंभीर नहीं नया वैरिएंट

प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि LP.8.1 के लक्षण अन्य सब-वैरिएंट्स की तुलना में अधिक गंभीर नहीं दिखते हैं, ऐसे में इसे फिलहाल सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम नहीं माना जा रहा है। Covid पर लगातार नजर रखने वाली विशेषज्ञों की टीम कह रही है कि भले ही कोविड काफी कंट्रोल में है लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है। इस साल अब तक Australia में करीब 45,000 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि लगभग 260 लोगों को संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में XEC और KP.3 के बाद LP.8.1 तीसरा सबसे प्रमुख स्ट्रेन बना हुआ है। सभी देशों को इस नए Variant के प्रसार को रोकने के लिए अलर्ट किया गया है।

Latest News

Popular Videos