app-store-logo
play-store-logo
January 17, 2026

Mumbai Train Ticket Reservation Shutdown: मुंबई PRS रहेगा बंद, रात साढ़े तीन घंटे तक नहीं होगी ट्रेन टिकट बुकिंग

The CSR Journal Magazine
Mumbai Train Ticket Reservation Shutdown: मुंबई से ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने Mumbai Passenger Reservation System (PRS) को लेकर अहम सूचना जारी की है। तकनीकी मेंटेनेंस के तहत 20 जनवरी 2026 की रात 11:45 बजे से 21 जनवरी 2026 की सुबह 3:15 बजे तक मुंबई PRS पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान टिकट बुकिंग से लेकर कई जरूरी सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होंगी।

डिस्क डीफ़्रेग्मेंटेशन के कारण लिया गया फैसला

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह शटडाउन Disk Defragmentation और System Parameter Tuning जैसे जरूरी तकनीकी कामों के लिए किया जा रहा है। इसका मकसद रिजर्वेशन सिस्टम को और ज्यादा तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है। रेलवे का कहना है कि यह मेंटेनेंस यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए जरूरी है।

Mumbai Train Ticket Reservation Shutdown: इन सेवाओं पर पड़ेगा सीधा असर

PRS बंद रहने के दौरान कई महत्वपूर्ण सुविधाएं ठप रहेंगी। इसमें Passenger Reservation System, Current Reservation, Charting Activities, Chart Display, IVRS, Train Firing, Touch Screen booking, Coaching refund और Refund Counters शामिल हैं। यानी इस समय न तो काउंटर से टिकट मिलेगा और न ही चार्ट से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध होगी। रेलवे ने साफ किया है कि इस अवधि में Internet Booking for Mumbai PRS Trains भी बंद रहेगी। IRCTC या किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मुंबई PRS से जुड़ी ट्रेनों के टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे।

रिफंड को लेकर यात्रियों के लिए राहत

हालांकि यात्रियों को पूरी तरह से परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि TDR (Ticket Deposit Receipt) जारी की जाएगी और रिफंड मौजूदा नियमों के अनुसार मिलेगा। यानी अगर किसी यात्री को टिकट रद्द करना पड़ता है तो उसे नियमों के तहत पैसा वापस मिल सकेगा।

Mumbai Train Ticket Reservation Shutdown: रेलवे की यात्रियों से अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और रेल यूजर्स से अपील की है कि वे इस जरूरी मेंटेनेंस कार्य के दौरान सहयोग करें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें। खासतौर पर देर रात और तड़के यात्रा करने वाले यात्री टिकट बुकिंग और रिफंड से जुड़ी जरूरतें समय से पहले निपटा लें, ताकि आखिरी वक्त पर परेशानी न हो। रेलवे का कहना है कि यह अस्थायी असुविधा भविष्य में Mumbai PRS System को ज्यादा बेहतर और सुचारु बनाने के लिए है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos