app-store-logo
play-store-logo
September 13, 2025

Mumbai Traffic News: मुंबई का 125 साल पुराना एल्फिन्स्टन ब्रिज बंद, तोड़ने का काम शुरू

The CSR Journal Magazine
Mumbai Traffic News: मुंबई के प्रभादेवी रेलवे स्टेशन के पास स्थित 125 साल पुराना एल्फिन्स्टन ब्रिज (Elphinstone Bridge News) को आखिरकार वाहन यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। शनिवार से इस ब्रिज को तोड़ने का काम आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया यह ब्रिज अब जर्जर और खतरनाक हो चुका था। प्रशासन के अनुसार, सार्वजनिक सुरक्षा और नए शिवड़ी-वरली एलिवेटेड कनेक्टर प्रोजेक्ट के लिए ब्रिज को हटाना अनिवार्य हो गया था। पुराने ब्रिज की जगह अब एक डबल-डेकर (दो मंजिला) आधुनिक ब्रिज बनाया जाएगा, जो सीधे शिवड़ी-वरली कनेक्टर से जोड़ा जाएगा।

Mumbai Traffic News: ट्रैफिक मार्गों में बड़ा बदलाव

ब्रिज के तोड़े जाने के कारण आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रभावित सड़कों में शामिल हैं: दादर-पश्चिम, एनसी केलकर रोड, एसके बोले रोड, भवानी शंकर रोड, रानडे रोड, गोखले रोड, दादर-पूर्व की डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रोड। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इन सड़कों पर वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं और नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। Mumbai Traffic News

स्थानीय निवासियों ने जताया Elphinstone Bridge तोड़ने का विरोध

ब्रिज तोड़े जाने के फैसले का कुछ स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे इलाके में ट्रैफिक जाम बढ़ेगा, आसपास की इमारतों को नुकसान हो सकता है, और पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि लंबे समय से पुल की हालत खराब थी और अगर इसे नहीं हटाया गया तो यह लोगों की जान के लिए खतरा बन सकता था।

आने वाले समय में राहत की उम्मीद

एल्फिन्स्टन ब्रिज की जगह बनने वाला डबल-डेकर ब्रिज आधुनिक तकनीक से तैयार किया जाएगा और यह शिवड़ी से वरली को जोड़ने वाले एलिवेटेड प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा। इसके बन जाने से इस क्षेत्र की ट्रैफिक समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। Mumbai’s Elphinstone Bridge Razed, Daily Commuters To Be Affected, Check New Routes.
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos