app-store-logo
play-store-logo
October 7, 2025

Mumbai Police Traffic Advisory: मुंबई में Global Fintech Fest 2025 के चलते BKC में भारी Traffic की आशंका

The CSR Journal Magazine

8 और 9 अक्टूबर को BKC में जुटेंगे हजारों प्रतिभागी, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की

Mumbai Police Traffic Advisory: मुंबई में 8 और 9 अक्टूबर 2025 को होने जा रहे Global Fintech Fest (GFF 2025) के चलते Bandra Kurla Complex (BKC) और आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक (Traffic in Mumbai) जाम की आशंका जताई गई है। दुनिया भर से हजारों प्रतिनिधि, इनोवेटर्स और नीति-निर्माता इस आयोजन में शामिल होंगे, जिससे क्षेत्र में वाहनों का दबाव काफी बढ़ने की संभावना है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी Mumbai Police Traffic Advisory

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों और यात्रियों से अपील की है कि 8 और 9 अक्टूबर को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं। BKC और उसके आसपास के रूट जैसे MMRDA Road, Bandra-Worli Sea Link का एग्जिट, Kurla Junction और Western Express Highway से BKC की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक की भीड़ रहने की संभावना है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे जहां संभव हो, Metro, Local Train या Public Transport का इस्तेमाल करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।

आयोजन स्थल पर बढ़ेगी सुरक्षा और यातायात निगरानी

Global Fintech Fest 2025 एक विश्वस्तरीय आयोजन है जिसमें देश-विदेश से शीर्ष कंपनियों, बैंकों और सरकारी प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। इवेंट के दौरान मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम, पार्किंग एरिया मॉनिटरिंग और ड्रोन सर्विलांस जैसी व्यवस्थाएं की हैं। सुरक्षा को देखते हुए कई जगह No Parking Zones और Restricted Entry Points भी बनाए गए हैं।

BKC में 7 से 9 अक्टूबर तक रहेगा आयोजन

हालांकि इवेंट का आधिकारिक उद्घाटन 7 अक्टूबर को होगा, लेकिन सबसे अधिक भीड़ 8 और 9 अक्टूबर को रहने की संभावना है, जब मुख्य सत्र और बिजनेस मीटिंग्स आयोजित की जाएंगी। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे ऑफिस टाइम या पीक ऑवर्स में BKC की यात्रा टालें, क्योंकि उस दौरान ट्रैफिक लोड सामान्य से कई गुना अधिक रहेगा।

आवश्यक सेवाओं को मिलेगी प्राथमिकता

ट्रैफिक जाम की स्थिति में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, आसपास के कॉरपोरेट ऑफिस और बैंकों को भी सलाह दी गई है कि वे कर्मचारियों के लिए Work From Home या Flexible Timing का विकल्प रखें, ताकि जाम की स्थिति को कम किया जा सके। मुंबई जैसे मेट्रो शहर में इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय इवेंट के आयोजन से न सिर्फ शहर की प्रतिष्ठा बढ़ रही है बल्कि यह भारत की Fintech Leadership को भी दर्शाता है। हालांकि, ट्रैफिक की चुनौती से निपटने के लिए नागरिकों का सहयोग उतना ही ज़रूरी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos