Mumbai Traffic Advisory Dussehra Rally: मुंबईकरों को 2 अक्टूबर को घर से निकलते समय खास सावधानी बरतनी होगी। इस दिन विजयादशमी यानी दशहरा (Mumbai Traffic Advisory Dussehra Rally) के मौके पर शहर में अलग-अलग राजनीतिक दलों के रैली आयोजित किए जा रहे हैं। शिवाजी पार्क (दादर) में शिवसेना ठाकरे गट का रैली (Shivsena Dussehra Rally) होगा तो वहीं आज़ाद मैदान में शिवसेना शिंदे गट का कार्यक्रम रखा गया है। ऐसे में भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की आशंका है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) ने पहले ही तैयारी करते हुए कई मार्गों पर नो पार्किंग, नो एंट्री और वैकल्पिक रास्तों की घोषणा की है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा शुरू करने से पहले नए ट्रैफिक नियमों की जानकारी लेकर ही निकलें। Dussehra Rally in Mumbai
किन-किन रास्तों पर गाड़ियां खड़ी करने पर रोक?
निम्नलिखित मार्गों पर वाहन पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी:
स्वातंत्र्यवीर सावरकर मार्ग (सिद्धिविनायक मंदिर जंक्शन से यस बैंक सिग्नल तक)
केलुस्कर रोड (उत्तर व दक्षिण), दादर
एमबी राऊत मार्ग, दादर
पांडुरंग नाईक मार्ग, दादर
दादासाहेब रेगे मार्ग (सेनापति बापट पुतला से गडकरी चौक तक)
दिलीप गुप्ते मार्ग (शिवाजी पार्क गेट नं. 5 से शीतलादेवी रोड तक)
एनसी केलकर मार्ग (हनुमान मंदिर से गडकरी चौक तक)
एलजे रोड (राजा बडे जंक्शन से गडकरी चौक तक)
किन-किन रास्तों पर नो-एंट्री और क्या हैं विकल्प?
स्वातंत्र्यवीर सावरकर मार्ग (सिद्धिविनायक मंदिर जंक्शन से कापड बाजार जंक्शन तक बंद)
वैकल्पिक मार्ग: सिद्धिविनायक जंक्शन → एस. के. बोले रोड → आगर बाजार → पुर्तगाली चर्च → गोखले रोड
राजा बडे चौक जंक्शन से केलुस्कर रोड (उत्तर जंक्शन) तक नो एंट्री
वैकल्पिक मार्ग: एल. जे. रोड और गोखले रोड से यात्रा करें
दिलीप गुप्ते मार्ग, पांडुरंग नाईक मार्ग जंक्शन (दक्षिण की ओर बंद)
वैकल्पिक मार्ग: राजा बडे जंक्शन से एल. जे. रोड
गडकरी चौक से केलुस्कर रोड (उत्तर व दक्षिण) बंद
वैकल्पिक मार्ग: एम. बी. राऊत मार्ग का उपयोग करें