app-store-logo
play-store-logo
August 19, 2025

Mumbai Rains: फिर बारिश में डूबी मुंबई, सड़कों पर सैलाब, ट्रेनें बंद, जनता बेहाल

The CSR Journal Magazine
एक बार फिर बारिश ने मुंबई (Mumbai Rainfall) की रफ्तार रोक दी है। सोमवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। लोकल ट्रेनें रुक रुक कर चल रही है। (Mumbai Local Train) सड़कों पर गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं और ऑफिस व कॉलेज जाने वालों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Mumbai Rains से सड़कों पर पानी, यातायात प्रभावित

सुबह से ही मुंबई के दादर, कुर्ला, सायन, चेंबूर, अंधेरी और बोरिवली जैसे इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। कई जगह BEST बसों को डायवर्ट करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर Advisory जारी कर लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी न हो तो सड़क पर न निकलें।

Mumbai Local Trains News: लोकल ट्रेनें भी हुई ठप

मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सर्विस (Mumbai Suburban Local Train) पर भी बारिश का असर साफ दिखाई दिया। मंगलवार सुबह हार्बर लाइन और सेंट्रल लाइन पर ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही थी लेकिन जैसे दोपहर हुई ट्रेनें रुक गयी। कई यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही घंटों इंतजार करना पड़ा।

बीएमसी अलर्ट पर Mumbai BMC Alert on Rains

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया कि अगले 24 घंटे तक तेज बारिश (Heavy Rain Alert in Mumbai) की संभावना है। बीएमसी ने कंट्रोल रूम को हाई अलर्ट पर रखा है और पंपिंग स्टेशन के जरिए जलभराव कम करने की कोशिश की जा रही है। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि निचले इलाकों में राहत टीमें तैनात की गई हैं।

स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद और प्राइवेट दफ्तर को वर्क फ्रॉम होम

लगातार बारिश और जलभराव के चलते मुंबई के सभी स्कूलों और कॉलेजों को छुट्टी घोषित कर दी। सरकारी दफ्तर भी बंद किया गया है और प्राइवेट दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम दिए जाने के निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक Heavy to Very Heavy Rainfall हो सकती है। खासतौर पर पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए Red Alert for Mumbai जारी किया गया है। हर साल की तरह इस बार भी बारिश में मुंबई डूबती हुई नजर आई। लाख दावे करने के बावजूद Drainage System और जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। फिलहाल बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षित रहें और मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos