app-store-logo
play-store-logo
August 19, 2025

Mumbai Rains Updates: पानी-पानी मुंबई, बीएमसी ने दिया खाना-पानी, आरएसएस ने खोले राहत के दरवाज़े

The CSR Journal Magazine
Mumbai Rains Updates: मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain in Mumbai) से लोकल ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। उपनगरीय रेल सेवाएं कई जगहों पर बाधित हैं, जिससे हजारों यात्री अलग-अलग स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। ऐसे हालात में मुंबई बीएमसी (Mumbai BMC) और सामाजिक संगठन मिलकर मदद के लिए आगे आए हैं।

फंसे हुए मुंबईकरों की बीएमसी ने शुरू की मदद

बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, जिन यात्रियों को घंटों तक स्टेशनों पर रुकना पड़ा है, उनके लिए पानी, चाय, बिस्कुट और जरूरी खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। BMC Teams लगातार स्टेशनों का दौरा कर Stranded Passengers की मदद कर रही हैं ताकि लोग भूखे-प्यासे न रहें।

Mumbai Rains Updates: आरएसएस कार्यालयों में ठहरने की व्यवस्था

बारिश के बीच अगर कोई नागरिक कुलाबा से बांद्रा तक कहीं भी रास्ते में फंसा है और घर नहीं जा पा रहा है, तो उनके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी आगे आकर ठहरने की व्यवस्था की है। आरएसएस के अलग-अलग कार्यालयों में Stranded Citizens को अस्थायी रूप से ठहराया जा रहा है।

Mumbai Rains Updates: संपर्क के लिए नंबर

जरूरत पड़ने पर लोग नीचे दिए गए स्वयंसेवकों से मदद ले सकते हैं:
संतोष नाईक: ‪+91 91679 24748‬
संदेश शिरधनकर: ‪+91 99200 22186‬
निकेतन तोडणकर: ‪+91 87794 30142‬
रिना ठाकूर: ‪+91 90048 22983‬

Mumbai Rains Updates: बारिश में क्या हाल है मुंबई का?

बारिश के कारण कई जगह पानी भर गया है। सड़क यातायात और लोकल ट्रेनों की रफ्तार दोनों प्रभावित हुई हैं। ऑफिस से लौट रहे यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। Experts का कहना है कि अगले कुछ घंटों तक बारिश की तीव्रता बनी रह सकती है। कुल मिलाकर, इस मुश्किल वक्त में बीएमसी और आरएसएस की ओर से की गई पहल Stranded लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos