Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 30, 2025

Encounter Specialist Daya Nayak: 80 से ज्यादा एनकाउंटर वाले मुंबई पुलिस के ‘सुपरकॉप’, रिटायरमेंट से पहले बने एसीपी

The CSR Journal Magazine

Encounter Specialist Daya Nayak को मिला प्रमोशन

मुंबई पुलिस के चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक (Daya Nayak) को रिटायरमेंट से दो दिन पहले ही बड़ा प्रमोशन मिला है। वह अब Assistant Commissioner of Police (ACP) बनाए गए हैं। वर्तमान में वह Mumbai Police Crime Branch में कार्यरत हैं और गुरुवार को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। दया नायक के साथ तीन और पुलिस अधिकारियों जीवन खरात, दीपक दलवी और पांडुरंग पवार को भी एसीपी पद पर पदोन्नति मिली है।

90 के दशक में छाए रहे थे Daya Nayak

Encounter Specialist Daya Nayak का नाम 1990 के दशक में मुंबई के अंडरवर्ल्ड के खिलाफ लड़ाई में एक बड़े पुलिस चेहरे के तौर पर उभरा। उन्होंने Dawood Ibrahim, Chhota Rajan, और अन्य गैंगस्टरों के खिलाफ कई एनकाउंटर में हिस्सा लिया। दया नायक के जीवन पर आधारित मानी जाने वाली फिल्म ‘Ab Tak Chhappan’, जिसमें Nana Patekar ने मुख्य भूमिका निभाई थी, ने उन्हें और भी प्रसिद्ध बना दिया।

80 से ज्यादा Encounters का दावा

Daya Nayak 1995 Batch के पुलिस अधिकारी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अब तक 80 से ज्यादा एनकाउंटर (Police Encounters) किए हैं। 1996 में उनकी पहली पोस्टिंग Juhu Police Station में हुई थी। उन्होंने ATS Maharashtra में भी 3 साल तक सेवा दी और Pradeep Sharma जैसे अन्य एनकाउंटर स्पेशलिस्ट्स के साथ काम किया। दया नायक का जन्म Karnataka के Udupi जिले में एक Konkani-Speaking Family में हुआ था। सातवीं तक की पढ़ाई गांव के कन्नड़ स्कूल से की, फिर 1979 में मुंबई आ गए। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाले नायक ने यहां मजदूरी भी की और फिर पढ़ाई जारी रखते हुए पुलिस फोर्स में भर्ती हुए।

Daya Nayak का Controversies ने भी किया पीछा

Daya Nayak का नाम कई बार विवादों में भी आया। 2004 में Anti-Corruption Bureau (ACB) ने उनके खिलाफ Disproportionate Assets Case दर्ज किया था। जांच के दौरान ACB ने दावा किया कि नायक के पास लग्जरी बसें हैं और उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में 2012 में उन्हें बहाल कर दिया गया और Additional Police Commissioner (West) के नियंत्रण कक्ष में तैनात किया गया।

Retirement से पहले आखिरी सम्मान

अब दया नायक को Assistant Commissioner of Police (ACP Promotion) देकर एक तरह से उनके पूरे करियर की सेवाओं को सम्मानित किया गया है। उनका नाम भारत के सबसे चर्चित Encounter Cops की सूची में आता है और उनका सफर Police Bravery, Underworld Crackdowns, और Controversial Investigations से भरा रहा है। दया नायक का नाम Mumbai Police Encounter Specialist की पहचान बन चुका है। From Udupi to Mumbai, और एक आम लड़के से लेकर ACP Daya Nayak तक का सफर, भारतीय पुलिस बल में प्रेरणा का स्रोत बन गया है। उनका प्रमोशन न सिर्फ एक Career Achievement है, बल्कि यह उस पूरे दौर का भी सम्मान है जिसमें उन्होंने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos