हर मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे, मुंबई पुलिस कमिश्नर खुद सुनते हैं आपकी शिकायतें
अब अगर आपके पास कोई शिकायत है, सुझाव है या पुलिस प्रशासन से जुड़ी कोई परेशानी है, तो आपको अफसरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। मुंबई पुलिस कमिश्नर खुद जनता की बात सुनने के लिए हर मंगलवार दोपहर 3:30 बजे अपने दफ्तर में मौजूद रहते हैं। यह पहल मुंबई पुलिस द्वारा शुरू की गई है, ताकि आम नागरिकों और पुलिस प्रशासन के बीच सीधा संवाद हो सके।
Every Tuesday at 3:30 PM, I look forward to hearing your grievances at the Mumbai Police Headquarters.
No appointment needed. #MeetCPonTuesday pic.twitter.com/xP6qDlRw7W
— Commissioner of Police, Greater Mumbai (@CPMumbaiPolice) August 5, 2025