नए साल के जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए Mumbai Police ने शहर भर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। New Year Celebrations 2025–26 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस ने 17,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
Mumbai Police New Year Security Arrangements: भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खास नजर
पुलिस के मुताबिक, न्यू ईयर की रात Gateway of India, Marine Drive, Girgaon Chowpatty, Bandra Bandstand, Juhu और Versova Beach जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। इसे देखते हुए इन सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों की भी तैनाती, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर फोकस
मुंबई पुलिस और ट्रैफिक विभाग की संयुक्त व्यवस्था के तहत सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है। इस दौरान 10 एडिशनल कमिश्नर, 38 डीसीपी, 61 असिस्टेंट कमिश्नर, 2,790 पुलिस अधिकारी और
14,200 पुलिसकर्मी, शहर में अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी संभालेंगे। इसका मकसद भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटना है।
SRPF, QRT और बम निरोधक दस्ते भी तैनात
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए State Reserve Police Force (SRPF) की टुकड़ियां, Quick Response Team (QRT), Bomb Detection and Disposal Squad (BDDS), Home Guards और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। इससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
शांति से जश्न मनाने की अपील
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न शांति और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें। पुलिस ने यह भी कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में लोग Police Helpline Number 100 या 112 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
Mumbai Police New Year Security Arrangements: सुरक्षित न्यू ईयर पर जोर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मुंबईवासी बिना किसी डर के नए साल का स्वागत कर सकें। Law and Order, Public Safety और Traffic Management पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि जश्न में कोई बाधा न आए।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
India is closely monitoring developments as Bangladesh’s military establishment has initiated a renewed push to expand its weapons inventory and enhance strategic capabilities, with...
Trinamool Congress National General Secretary and MP Abhishek Banerjee, accompanied by a delegation of nine fellow lawmakers, met with the full bench of the...