app-store-logo
play-store-logo
October 8, 2025

कल से शुरू हो जाएगा भारत का पहला Common Mobility App Mumbai One, एक ही ऐप से मेट्रो, बस, लोकल और मोनोरेल का टिकट

The CSR Journal Magazine
मुंबई में रोज़ाना लाखों लोग लोकल ट्रेन, मेट्रो, बस और मोनोरेल से सफर करते हैं। लेकिन अब तक हर ट्रांसपोर्ट के लिए अलग-अलग ऐप या टिकट की जरूरत पड़ती थी। मगर अब मुंबई वासियों को मिल रहा है एक बड़ा तोहफा Mumbai One App, जो 9 अक्टूबर 2025 की सुबह 5 बजे से डाउनलोड और इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। यह भारत का पहला Integrated Common Mobility App है जो मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) के 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटर्स को एक प्लेटफार्म पर लाएगा। इसमें शामिल हैं Suburban Railway, Metro Lines 1, 2A & 7, 3, Navi Mumbai Metro, Monorail, BEST, TMT, MBMT, KDMT और NMMT।

Common Mobility App Mumbai One: एक क्यूआर टिकट, हर सफर के लिए

अब यात्रियों को अलग-अलग टिकट या ऐप की जरूरत नहीं होगी। Mumbai One पर एक Single QR-based Digital Ticket मिलेगा जिससे आप मेट्रो, बस, मोनोरेल और लोकल ट्रेन किसी से भी सफर कर सकते हैं। यह Digital Ticketing System न सिर्फ समय बचाएगा बल्कि Green Mobility को भी बढ़ावा देगा क्योंकि अब पेपर टिकट की जरूरत खत्म हो जाएगी।

तीन भाषाओं में और सुरक्षा के साथ

यह ऐप हिंदी, मराठी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। सुरक्षा के लिए इसमें Share My Location और Emergency Helpline जैसी सुविधाएं भी दी गई है ताकि यात्री अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षित महसूस करें।

Real-Time जानकारी और स्मार्ट सफर

“Mumbai One” ऐप में यात्रियों को Real-Time Information मिलेगी जैसे कौन सी ट्रेन या बस कब उपलब्ध है, कौन-सा रूट सबसे तेज़ या सस्ता है। इसका Multimodal Journey Planner यात्रियों को बताएगा कि एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचने का सबसे अच्छा और सस्ता रास्ता कौन-सा है।

पूरी तरह डिजिटल और कैशलेस सिस्टम

यह ऐप Digital India के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए पूरी तरह Cashless और Contactless होगा। यात्री Digital Wallets या Prepaid Balance से टिकट खरीद सकेंगे। इसका मतलब न कोई लाइन, न कैश की जरूरत और न ही फिजिकल टिकट।

टूरिज़्म और शहर की पहचान को भी बढ़ावा

सिर्फ मुंबईकरों के लिए ही नहीं, यह ऐप Domestic और International Tourists के लिए भी उपयोगी रहेगा। यह शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों, खाने-पीने की जगहों और सांस्कृतिक हब्स की जानकारी देगा जिससे मुंबई घूमने वाले यात्रियों का अनुभव और आसान होगा।

Mumbai in Minutes की दिशा में बड़ा कदम

Mumbai One को महाराष्ट्र सरकार और MMRDA ने मिलकर विकसित किया है। इस पर यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। सरकार का कहना है कि यह प्रोजेक्ट मुंबई को “Mumbai in Minutes” के विज़न के करीब ले जाएगा और आगे चलकर इसे भारत के अन्य बड़े शहरों में भी लागू किया जा सकता है। Mumbai One App सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि मुंबई की बदलती रफ्तार की पहचान है।
अब चाहे लोकल ट्रेन पकड़नी हो या मेट्रो बदलनी सब कुछ होगा एक क्लिक पर, एक ऐप से। मुंबई अब वाकई तैयार है डिजिटल सफर की ओर तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos