Maratha Arakshan Latest News: मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे (Manoj Jarange) की रैली और अनिश्चितकालीन अनशन के ऐलान के चलते मुंबई की यातायात व्यवस्था बदल दी गई है। शुक्रवार से ईस्टर्न फ्रीवे और सायन-पनवेल हाइवे को आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) की मांग को लेकर आजाद मैदान में विशाल रैली आयोजित की गई है। मनोज जरांगे गुरुवार को जालना से निकले और शुक्रवार सुबह नवी मुंबई के वाशी पहुंचे। हजारों वाहनों के काफिले के साथ वे मुंबई में दाखिल हुए। अनुमान है कि करीब 6,500 गाड़ियां शहर में पहुंचीं हैं। इससे आझाद मैदान और आसपास का इलाका खचाखच भर गया है।
आझाद मैदान में आंदोलन, पुलिस की एडवाइजरी Traffic Diversion in Mumbai
Maratha Andolan: पुलिस ने गुरुवार शाम को आदेश जारी कर कहा कि पनवेल-सायन रोड, ईस्टर्न फ्रीवे, पी डी मेलो रोड, वालचंद हिराचंद मार्ग, डॉ. दादाभाई नौरोजी रोड और हजारीमल सोमाणी रोड आपातकालीन वाहनों को छोड़कर बंद रहेंगे। आदेश शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गया है और अगले आदेश तक जारी रहेगा। मुंबई पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।छेड़ानगर से फ्रीवे जाने वाले वाहन बंद रहेंगे। गोवंडी, ट्रॉम्बे और पांजरपोल जंक्शन से फ्रीवे की ओर जाने वाले कई मार्ग भी बंद किए गए हैं। वाशी मार्ग से दक्षिण मुंबई की ओर आने वाले वाहनों को पांजरपोल और अन्य रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा।
Mumbai Maratha Morcha Traffic Advisory: नागरिकों से अपील
भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए प्रशासन ने लोगों से लोकल ट्रेन और मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का उपयोग करने की अपील की है। रैली और आंदोलन की वजह से आज मुंबई में ट्रैफिक पर बड़ा असर दिख रहा है, ऐसे में यात्रियों को पहले से ही अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
IndusInd Bank and Bharatiya Yuva Shakti Trust (BYST) have launched the ‘Holistic Rural Development Program (HRDP)’ in Dharashiv, an aspirational district of Maharashtra. The...
Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget for the ninth consecutive time on February 1, 2026. The Union Budget will be announced...