मुंबई लोकल से रोज सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक अहम बदलाव किया है। अब UTS App से मासिक पास नहीं बन पाएगा। रेलवे ने यात्रियों को नया RailOne App इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
अब RailOne App से ही बनेगा मासिक पास
रेलवे प्रशासन के अनुसार, मासिक और तिमाही पास की सुविधा अब केवल RailOne App पर उपलब्ध होगी। इसका मकसद यात्रियों की सभी डिजिटल सुविधाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाना है, ताकि टिकट, पास और दूसरी सेवाएं एक जगह मिल सकें।
UTS App से क्यों हटाई गई सुविधा?
रेलवे का कहना है कि धीरे-धीरे अलग-अलग ऐप्स की सुविधाओं को RailOne App में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी वजह से UTS App पर मासिक पास बुकिंग की सुविधा बंद कर दी गई है।
पहले से बने पास वैध रहेंगे
रेलवे ने साफ किया है कि जिन यात्रियों के पास पहले से मासिक पास है, वे पास की अवधि खत्म होने तक उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। नया पास बनवाने के लिए ही RailOne App जरूरी होगा।
यात्रियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
कुछ यात्रियों को एक ही ऐप पर सारी सुविधाएं मिलने से राहत मिली है, वहीं बुजुर्ग और रोज सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि नए ऐप की जानकारी और सही गाइडेंस जरूरी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
In a shocking turn of events in Santacruz East, Mumbai, a 25-year-old woman allegedly attacked her 42-year-old lover with a knife, injuring his private...