Mumbai Local Train Mega Block: सेंट्रल रेलवे ने NEET-2025 परीक्षा देने वाले छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार, 4 मई 2025 को अपने सभी नियमित मेगा ब्लॉक रद्द करने का फैसला किया है। आमतौर पर हर रविवार को रखरखाव और मरम्मत कार्यों के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाता है, लेकिन इस बार लाखों छात्र और उनके परिवार यात्रा करेंगे, इसे देखते हुए रेलवे ने यह बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार, 4 मई को मुख्य लाइन, हार्बर लाइन और ट्रांस-हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन (Mega Block in Central Railway) सेवाएं पूरी तरह सामान्य रहेंगी, ताकि परीक्षा देने जा रहे छात्रों और उनके साथ आ रहे अभिभावकों को किसी तरह की असुविधा ना हो। No Mega Block on Sunday
छात्रों की सुविधा सर्वोपरि: रेलवे का सराहनीय कदम
सेंट्रल रेलवे (Mumbai Local Train) की इस घोषणा से मुंबई और आसपास के शहरों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। अक्सर मेगा ब्लॉक की वजह से यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ती है, जिससे परीक्षा जैसे अहम दिन पर तनाव और देरी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में यह फैसला छात्रों और अभिभावकों के लिए बेहद राहत भरा है। रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे इस निर्णय को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें। हालांकि नियमित सेवाएं जारी रहेंगी, फिर भी यात्रियों को समय पर स्टेशन पहुंचने की सलाह दी गई है। NEET students travel railway
मुख्य लाइन, हार्बर और ट्रांस-हार्बर लाइनों पर रहेंगी सभी लोकल सेवाएं चालू, छात्रों और अभिभावकों को यात्रा में नहीं होगी परेशानी
हर रविवार को सेंट्रल रेलवे अपनी पटरियों और बिजली से जुड़ी संरचनाओं की मरम्मत और निरीक्षण के लिए मेगा ब्लॉक लेती है। इस दौरान कुछ रूट्स पर ट्रेनें रद्द या डायवर्ट की जाती हैं। लेकिन इस बार NEET जैसी राष्ट्रीय परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। Central Railway Mega Block