Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 24, 2025

Mumbai Local Mega Block News: मुंबई लोकल में 25 मई को मेगा ब्लॉक, कई रूट्स पर ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

रविवार को माटुंगा-मुलुंड और ठाणे-वाशी रूट पर होगा ब्लॉक, ट्रेनें 15 मिनट लेट और कई सेवाएं रहेंगी रद्द

Central Railway Mega Block Update: मुंबई में 25 मई 2025, रविवार को यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मध्य रेल (Central Railway) ने इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस कार्यों (Engineering and Maintenance Works) के चलते मेगा ब्लॉक (Central Railway Mega Block) का ऐलान किया है। यह ब्लॉक माटुंगा से मुलुंड और ठाणे से वाशी/नेरुल के बीच अप और डाउन लाइन पर रहेगा। रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह ब्लॉक यात्रियों की सुरक्षा और आधारभूत संरचना के रखरखाव (Railway Infrastructure Maintenance) के लिए जरूरी है। All Details of Mega Block 

Mumbai Local Mega Block News: माटुंगा-मुलुंड स्लो लाइन पर ब्लॉक – 11:05 AM से 3:55 PM तक

रविवार को सुबह 11:05 बजे से दोपहर 3:55 बजे तक माटुंगा से मुलुंड तक अप और डाउन स्लो लाइन पर मेगा ब्लॉक रहेगा। इस दौरान CSMT से सुबह 10:14 से दोपहर 3:52 तक चलने वाली सभी डाउन स्लो ट्रेनें माटुंगा से मुलुंड तक फास्ट लाइन पर डायवर्ट की जाएंगी। ये ट्रेनें शीव, कुर्ला, घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप और मुलुंड स्टेशनों पर रुकेंगी और फिर मुलुंड से स्लो लाइन पर लौटेंगी। इन ट्रेनों के गंतव्य तक पहुंचने में करीब 15 मिनट की देरी होगी। ठीक इसी तरह ठाणे से सुबह 11:07 बजे से दोपहर 3:51 बजे तक रवाना होने वाली अप स्लो ट्रेनों को मुलुंड से माटुंगा तक फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा। ये ट्रेनें भी 15 मिनट की देरी से गंतव्य तक पहुंचेंगी। Thane Vashi Train Cancelled

Mumbai Local Mega Block News: CSMT से चलने वाली लोकल ट्रेनें रहेंगी लेट

सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक CSMT से रवाना या पहुंचने वाली सभी अप और डाउन लोकल ट्रेनें भी लगभग 15 मिनट देर से अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी। ठाणे-वाशी/नेरुल ट्रांस-हार्बर रूट रहेगा पूरी तरह बंद – 11:10 AM से 4:10 PM तक, ठाणे और वाशी/नेरुल के बीच ट्रांस-हार्बर लाइन पर ब्लॉक रहेगा, जिसमें अप और डाउन दोनों सेवाएं निलंबित रहेंगी। यह ब्लॉक सुबह 11:10 बजे से शाम 4:10 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान: ठाणे से सुबह 10:35 से शाम 4:07 तक वाशी/नेरुल/पनवेल के लिए रवाना होने वाली सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी। पनवेल/नेरुल/वाशी से सुबह 10:25 से शाम 4:09 तक ठाणे की ओर आने वाली सभी सेवाएं भी रद्द रहेंगी।

यात्रियों को सलाह – पहले से करें यात्रा की योजना Sunday Local Train Block

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मेगा ब्लॉक से होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले से यात्रा की योजना बनाएं। साथ ही, रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है ताकि मेंटेनेंस का कार्य सुरक्षित रूप से संपन्न किया जा सके। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेल पटरियों, ओवरहेड वायर, सिग्नल सिस्टम और अन्य जरूरी तकनीकी सुधार के लिए हर सप्ताह ऐसे मेगा ब्लॉक्स की जरूरत होती है। ये ब्लॉक भविष्य में होने वाली तकनीकी गड़बड़ियों और हादसों को रोकने में मदद करते हैं। अगर आप रविवार, 25 मई को Central Railway के माटुंगा-मुलुंड या ठाणे-वाशी रूट पर यात्रा करने वाले हैं, तो Train Delay in Mumbai Local और Train Cancellation in Trans-Harbour Line से संबंधित अपडेट जरूर चेक करें। अन्य रूट्स पर भी Local Train Timings in Mumbai में बदलाव संभव है।

Latest News

Popular Videos