SC, ST और OBC वर्ग के छात्रों के लिए वर्ली के तीन सरकारी हॉस्टलों में मिलेगा रहन-सहन और पढ़ाई की सुविधा
मुंबई शहर जिले के वर्ली इलाके में स्थित तीन सरकारी हॉस्टलों में एडमिशन की प्रक्रिया 15 जून 2025 से शुरू हो रही है। इन हॉस्टलों में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ओबीसी हॉस्टल, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्टल, संत मीराबाई लेडीज हॉस्टल, ये तीनों हॉस्टल समाज के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों और छात्राओं के लिए चलाए जाते हैं।
किन-किन हॉस्टलों में मिलेगा एडमिशन और आवेदन कैसे करें? Mumbai Government Hostel Admission 2025
छात्रों को https://hmas.mahait.org वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 15 जून 2025 से शुरू होगी।
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी हॉस्टल में? Mumbai Government Hostel Admission 2025
इन हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं:
✅ फ्री या सब्सिडी रेट पर रहना
✅ पौष्टिक खाना
✅ पढ़ाई का शांत माहौल
✅ साफ-सुथरे कमरे और जरूरी संसाधन
इनका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर और सामाजिक रूप से पिछड़े छात्रों को पढ़ाई का बेहतर मौका देना है। जो छात्र SC, ST या OBC वर्ग से आते हैं, जो महाराष्ट्र के निवासी हैं, जिनका एडमिशन किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज में हुआ है वो इन Government Hostel in Mumbai में अपना Admission करा सकते हैं। समाज कल्याण विभाग ने छात्रों और उनके माता-पिता से अपील की है कि वे समय पर आवेदन भरें ताकि वंचित वर्ग के Deserving बच्चों को समय पर हॉस्टल की सुविधा मिल सके और वे अपनी पढ़ाई बेफिक्र होकर पूरी कर सकें।