Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 23, 2025

Ganpati Mandap Online Permission: मुंबई में सार्वजनिक गणेश मंडलों को अब ऑनलाइन मिलेगी सिंगल विंडो पर मंडप की परमिशन

The CSR Journal Magazine
इस साल से महाराष्ट्र सरकार ने श्री गणेशोत्सव को “महाराष्ट्र का राज्य उत्सव” घोषित किया है और इसके साथ ही मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने इसे और भी आसान व पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। अब मुंबई के सार्वजनिक गणेश मंडलों को मंडप लगाने के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके बजाय, BMC Portal पर एक “One Window System” शुरू किया गया है जिससे गणेश मंडल मंडप परमिशन ऑनलाइन ले सकते हैं।

अब सब कुछ ऑनलाइन, मंडप परमिशन, Police NOC, Traffic NOC

गणेश मंडल अब सिर्फ बीएमसी की वेबसाइट https://portal.mcgm.gov.in पर जाकर Online Application for Ganpati Mandap भर सकते हैं। इस पोर्टल पर 21 जुलाई 2025 से यह सुविधा शुरू हो चुकी है। मंडल को अब लोकल पुलिस स्टेशन और ट्रैफिक पुलिस के पास No Objection Certificate (NOC) के लिए जाने की जरूरत नहीं। पूरी प्रक्रिया बीएमसी के Assistant Commissioner और Deputy Commissioner के स्तर पर होगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि पूरी प्रक्रिया अधिक Transparency और Efficiency के साथ होगी।

Ganpati Mandap Online Permission: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

वेबसाइट पर जाकर ‘नागरिकों के लिए’ सेक्शन में जाएं। वहां ‘Apply for Mandap (Public Ganeshotsav/Navratri/Other Festivals)’ लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक दस्तावेज और जानकारी भरकर ऑनलाइन आवेदन करें। बीएमसी ने इसे बेहद User Friendly और सरल बनाया है ताकि गणेश मंडल बिना किसी परेशानी के अपने मंडप की मंजूरी ले सकें।

BMC का आग्रह – गड्ढे ना खोदें, सड़कें न बिगाड़ें

BMC ने मंडलों से यह भी निवेदन किया है कि मंडप बनाते समय खड्डा मुक्त (Pothole Free) निर्माण हो। अगर मंडलों द्वारा सड़क पर गड्ढा पाया गया, तो बीएमसी उस पर जुर्माना लगाएगी और Road Restoration Charges भी वसूलेगी। इसलिए मंडप निर्माण के लिए Modern Techniques का उपयोग करने की अपील की गई है।

इको-फ्रेंडली उत्सव की दिशा में कदम

Eco-Friendly Ganesh Festival को बढ़ावा देने के लिए बीएमसी ने इस बार कई उपाय किए हैं। 907 टन शाडू मिट्टी (Natural Clay) का मुफ्त वितरण मूर्तिकारों को किया गया है। 979 मूर्तिकारों को मूर्ति बनाने के लिए मुफ्त जगह भी दी गई है। बीएमसी ने कोकण क्षेत्र के मूर्तिकारों के लिए भी शाडू मिट्टी और अन्य सुविधाओं के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया है। श्री गणेश स्थापना की तारीख – 27 अगस्त 2025 तय की गई है। बीएमसी चाहती है कि इस बार का उत्सव पूरी तरह से पर्यावरण स्नेही (Eco-friendly) और जनहितैषी (Citizen Friendly) हो।

BMC का संदेश – सजावट में करें नैसर्गिक सामग्री का उपयोग Eco Friendly Ganeshotsav

मुंबईकरों और गणेश मंडलों से बीएमसी ने अपील की है कि वे Ganesh idol decoration और पंडाल सजावट में natural materials जैसे – कपड़ा, कागज, बांस आदि का इस्तेमाल करें। Plaster of Paris (POP) या Chemical Colors के उपयोग से बचने की सलाह भी दी गई है क्योंकि इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है। मुंबई महानगरपालिका का यह डिजिटल कदम गणेश मंडलों के लिए बड़ी राहत है। अब सिर्फ कुछ क्लिक में मंडप की परमीशन, पुलिस NOC, ट्रैफिक NOC जैसी जरूरतें पूरी हो सकेंगी। साथ ही Eco-Friendly Ganeshotsav को लेकर भी जो तैयारियां हुई हैं, वे साफ दर्शाती हैं कि मुंबई प्रशासन इस साल का गणेशोत्सव अधिक जिम्मेदारी से मनाना चाहता है। Ganesh Festival One Window System
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos