app-store-logo
play-store-logo
November 17, 2025

Mumbai CNG, Taxi Auto Shortage in Mumbai: मुंबई-ठाणे में सीएनजी की किल्लत, नहीं मिल रही है टैक्सी-ऑटो और कैब, मुंबईकरों को हो रही है परेशानी

The CSR Journal Magazine
Mumbai CNG Outage: रविवार शाम आरसीएफ परिसर में GAIL India की मुख्य गैस पाइपलाइन में अचानक आई खराबी ने मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई की पूरी CNG सप्लाई को हिला कर रख दिया। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने पुष्टि की कि खराबी के कारण कई इलाकों में CNG उपलब्ध ही नहीं हुई, जिसके बाद पंपों पर अफरा-तफरी जैसा माहौल दिखा। चूंकि शहर में ज्यादातर ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और कैब CNG पर ही चलते हैं, इसलिए इसका सीधा असर आम लोगों की आवाजाही पर पड़ा।

पंपों पर लंबी कतारें, घंटों इंतज़ार, Mumbai Public Transport Crisis

मुंबई और ठाणे के कई CNG पंपों से ड्राइवरों की किलोमीटर लंबी कतारों की तस्वीरें सामने आईं। कई जगहों पर बोर्ड लगा दिया गया CNG Band Hai, जिससे ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों में गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ गईं। कांदिवली स्थित MGL CNG स्टेशन पर ड्राइवरों ने बताया कि वे कई घंटों से लाइन में खड़े हैं, लेकिन कोई ठोस अपडेट नहीं दिया गया कि सप्लाई कब तक बहाल होगी। ऐसे में कई ड्राइवरों ने दिनभर की कमाई खो दी और यात्रियों को घंटों ऑटो-टैक्सी नहीं मिली।

Mumbai-Thane में Taxi-Auto का संकट, यात्रियों के लिए मुश्किलें दोगुनी

CNG सप्लाई रुकने का सबसे बड़ा असर उन यात्रियों पर पड़ा जो रोज़ाना ऑफिस या काम के लिए ऑटो-टैक्सी पर निर्भर रहते हैं। ऑटो नहीं मिल रहा, कैब बुक नहीं हो रही, सर्ज प्राइस बढ़ गया, यह हाल सोमवार सुबह सुबह मुंबईकरों ने फेस किया। कई यात्रियों ने शिकायत की कि थाणे, मुलुंड, अंधेरी, बोरीवली, नवी मुंबई और पनवेल में Auto-Taxi Availability लगभग Zero हो गई थी।

PNG सप्लाई सामान्य, इंडस्ट्री को दूसरे ईंधन की सलाह

Taxi Auto Shortage in Mumbai: MGL ने बताया कि घरों में मिलने वाली PNG की सप्लाई सामान्य है और इसमें कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। वहीं इंडस्ट्री और कमर्शियल यूनिट्स को Alternate Fuel उपयोग करने की सलाह दी गई ताकि उनका कामकाज न रुके। GAIL India का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत तेज़ी से की गई और शाम तक CNG सप्लाई आंशिक रूप से बहाल भी कर दी गई। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि पूरा नेटवर्क जल्द Normal हो जाएगा।

CNG संकट से रोज़ कमाने वालों पर सीधा असर

ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों ने बताया कि हालात ऐसे हैं कि उन्हें रोज़ की कमाई का बड़ा हिस्सा गंवाना पड़ रहा है, पंपों पर 3–4 घंटे खड़े रहकर भी गैस नहीं मिल रही, और बिना CNG के वे सड़क पर वापस नहीं जा सकते। एक ड्राइवर ने कहा कि पूरी रात लाइन में खड़े हैं, कोई बताने वाला नहीं कि गैस कब मिलेगी। घर कैसे चलाएं?

कब तक सुधरेगी स्थिति?

MGL के मुताबिक वडाला सिटी गेट स्टेशन में गैस सप्लाई प्रभावित हुई थी, जिसके कारण कई CNG स्टेशनों का संचालन बंद हुआ। अब जब पाइपलाइन की मरम्मत हो चुकी है, तो उम्मीद है कि 24 घंटों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। हालांकि मुंबई-ठाणे में सोमवार को ऑटो-टैक्सी की भारी कमी जारी रहने की आशंका है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos