app-store-logo
play-store-logo
December 12, 2025

मुंबईकरों के लिए Good News, नई इमारतों के घरों पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ

The CSR Journal Magazine
Mumbai House Registration Fees: मुंबईकरों के लिए देवेंद्र फडणवीस सरकार ने एक बड़ा और राहत देने वाला फैसला लिया है। क्लस्टर डेवलपमेंट योजना के तहत पुराने भवनों के किरायेदारों और रहवासियों को नई इमारत में घर देते समय अब रजिस्ट्रेशन फीस पूरी तरह माफ होगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की पहल पर लिया गया है।

400 से 600 Square Feet तक के घरों पर पूरी छूट

अब क्लस्टर डेवलपमेंट के तहत मिल रहे घरों में 400 स्क्वायर फुट की जगह 600 स्क्वायर फुट तक का घर मिलने पर भी कोई रजिस्ट्रेशन फीस नही ली जाएगी। राजस्व विभाग ने 18 नवंबर 2025 को इस फैसले को मंजूरी दी है।

Mumbai House Registration Fees: मुंबई की लाखों फैमिलियों को सीधा फायदा

मंत्री बावनकुले ने बताया कि मुंबई के लाखों परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। बढ़े हुए 200 स्क्वायर फुट क्षेत्र पर भी रजिस्ट्रेशन फीस न लगने से आम नागरिकों पर आर्थिक बोझ काफी कम होगा।

रुके हुए क्लस्टर प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार

कई सालों से रुके क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट अब आसानी से आगे बढ़ सकेंगे। नई गाइडलाइन के अनुसार किरायेदारों को मिलने वाला मूल क्षेत्र, अतिरिक्त क्षेत्र, फंजिबल क्षेत्र, इन सभी का मूल्यांकन अब बहुत कम दर (भाड़े के 112 गुना या उससे कम) पर किया जाएगा। इससे प्रोजेक्ट की लागत घटेगी और डेवलपर्स को भी राहत मिलेगी।

छोटे और बड़े प्रोजेक्ट में बड़ी बचत

छोटे प्रोजेक्ट (1 एकड़): लगभग 21 लाख रुपए की सीधी बचत।
बड़े प्रोजेक्ट (5 हेक्टेयर): लगभग 4.36 करोड़ रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस बचेगी।
सरकार का यह कदम मुंबई में क्लस्टर डेवलपमेंट को गति देगा, पुराने भवनों में रहने वाले परिवारों को बड़ा घर मिलेगा और रजिस्ट्रेशन फीस माफ होने से आर्थिक राहत भी मिलेगी। यह फैसला मुंबई के हाउसिंग सेक्टर के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos