227 वार्डों में मतगणना जारी, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही
Mumbai BMC Election Results Live Updates: मुंबई महानगरपालिका (BMC Election Results) के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं। 227 वार्डों वाली देश की सबसे बड़ी नगर निगम के चुनाव में शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बढ़त बनाए हुए है। ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी करीब 90 से ज्यादा वार्डों में आगे चल रही है, जबकि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अलग-अलग इलाकों में कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
मतगणना के शुरुआती दौर में सामने आए आंकड़ों के अनुसार—
बीजेपी लगभग 90–95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
शिवसेना करीब 55–60 वार्डों में आगे चल रही है।
कांग्रेस को 20–25 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
एनसीपी 15–18 वार्डों में आगे है।
इसके अलावा 10–12 सीटों पर निर्दलीय और अन्य दल आगे चल रहे हैं।
ये आंकड़े लगातार बदल रहे हैं और जैसे-जैसे राउंड पूरे हो रहे हैं, तस्वीर और स्पष्ट होती जा रही है।
बीजेपी की बढ़त के पीछे क्या कारण
Mumbai BMC Trends पर नजर डालें तो शहरी इलाकों में बीजेपी का संगठनात्मक ढांचा और चुनावी रणनीति असर दिखाती नजर आ रही है। सड़क, इंफ्रास्ट्रक्चर, साफ-सफाई और Urban Development जैसे मुद्दों पर पार्टी ने मतदाताओं को साधने की कोशिश की थी, जिसका फायदा शुरुआती रुझानों में दिख रहा है।
शिवसेना और विपक्ष की चुनौती बरकरार
हालांकि मुकाबला एकतरफा नहीं है। शिवसेना अब भी कई परंपरागत गढ़ों में मजबूत स्थिति में है। कांग्रेस और एनसीपी भी कुछ इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। कई वार्डों में जीत-हार का अंतर 100 से 500 वोटों के बीच सिमटा हुआ है, जिससे मुकाबला बेहद रोचक बना हुआ है।
Mumbai BMC Election Results Live Updates: क्यों अहम है बीएमसी चुनाव
बीएमसी का सालाना बजट करीब ₹50,000 करोड़ के आसपास माना जाता है, जो कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है। यही वजह है कि Mumbai Civic Body Election को महाराष्ट्र की राजनीति का सेमीफाइनल कहा जाता है। यहां की जीत सीधे तौर पर राज्य की सियासत और आने वाले विधानसभा चुनावों पर असर डालती है।
आगे क्या तस्वीर बनेगी
फिलहाल बीजेपी रुझानों में सबसे आगे चल रही है, लेकिन अंतिम नतीजे आने में अभी वक्त है। अगर बीजेपी इस बढ़त को सीटों में बदलने में सफल रहती है, तो यह पार्टी के लिए मुंबई में बड़ी राजनीतिक कामयाबी होगी। वहीं विपक्ष के लिए यह नतीजे आत्ममंथन का संकेत बन सकते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
In the 2026 Thane Municipal Corporation elections, the Bharatiya Janata Party (BJP) and the Eknath Shinde‑led Shiv Sena alliance (Mahayuti) emerged as the dominant...
A municipal election result from Jalna has sparked fresh national debate after Shrikant Pangarkar, who faces trial in the 2017 killing of journalist Gauri...
The Maharashtra State Election Commission has decided to revert to the traditional method of applying indelible ink on voters’ fingers for the upcoming zilla...