राज्य में लंबे समय से लंबित पड़ी महानगरपालिका चुनावों का आखिरकार ऐलान हो गया है। मुंबई महानगरपालिका (BMC Election 2026) सहित महाराष्ट्र की सभी 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा राज्य चुनाव आयोग ने कर दी है। इसके साथ ही आज से पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मुंबई के सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई, पुणे सहित राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में 15 जनवरी 2026 को मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना कराई जाएगी।
Mumbai BMC Election 2026: मतदाता सूची और मतदान की तैयारी
राज्य चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के लिए 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची को आधार माना जाएगा। केवल BMC में करीब 11 लाख संभावित दोहरे मतदाता पाए गए हैं। ऐसे मतदाताओं के नाम के सामने दो स्टार लगाए गए हैं, ताकि पहचान में आसानी हो सके। मुंबई महानगरपालिका में कुल 10,111 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि पूरे राज्य में 49 हजार से अधिक मतदान केंद्र होंगे। कुल मतदाताओं की संख्या करीब 3 करोड़ बताई गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने मताधिकार ऐप भी तैयार किया है।
चुनाव कार्यक्रम की मुख्य तारीखें BMC Election Date
महानगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी।
नामांकन की अंतिम तारीख: 30 दिसंबर
नामांकन पत्रों की जांच: 31 दिसंबर
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख: 2 जनवरी
चुनाव चिन्ह आवंटन: 3 जनवरी
मतदान: 15 जनवरी
मतगणना: 16 जनवरी
प्रचार और आचार संहिता
चुनाव प्रचार की अवधि 3 जनवरी से 13 जनवरी तक रहेगी। मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार पर पूरी तरह रोक रहेगी। आज से लागू आचार संहिता के चलते सरकारी घोषणाओं, तबादलों और नई योजनाओं पर भी प्रतिबंध रहेगा।
मनपा संरचना और मतदान प्रक्रिया
राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में से 27 की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है, जबकि जालना और इचलकरंजी नई महानगरपालिकाएं हैं, जहां पहली बार चुनाव होंगे। मुंबई महानगरपालिका में एकल सदस्यीय प्रभाग रचना होगी, जबकि शेष 28 मनपालिकाओं में बहुसदस्यीय प्रभाग रचना लागू रहेगी। इन नगरपालिकाओं में मतदाताओं को 3, 4 या 5 वोट डालने होंगे। कुल मिलाकर, महाराष्ट्र में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में चुनावी माहौल और भी गरमाने वाला है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Indian Railways has approved 202 additional train stoppages at 82 stations under the Northeast Frontier Railway (NFR), covering parts of Assam, West Bengal and...