BMC Election 2026 Congress Manifesto: मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2026 से पहले कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने मुंबई की बुनियादी समस्याओं परिवहन, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण और रोज़गार को केंद्र में रखा है। पार्टी का दावा है कि यह घोषणा पत्र “जनता पहले” की सोच पर आधारित है और मुंबई को फिर से रहने लायक शहर बनाने की दिशा में ठोस रोडमैप पेश करता है।
BMC Election 2026 Congress Manifesto: BEST का कायाकल्प और सस्ता सफर
कांग्रेस ने BEST के पुनरुद्धार का वादा किया है। घोषणा पत्र के मुताबिक, मुंबई में 6,000 से अधिक मजबूत BEST बसें चलाई जाएंगी। इससे हर मुंबईकर को सस्ता, नियमित और अंतिम मील तक कनेक्टिविटी मिलेगी। पार्टी का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन को मजबूरी नहीं, बल्कि पहली पसंद बनाया जाएगा।
पानी की किल्लत से राहत
मुंबई की सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा वादा किया है। शहर की जलापूर्ति बढ़ाकर 5,000 मिलियन लीटर प्रतिदिन (MLD) करने की योजना रखी गई है। इससे पानी कटौती और टैंकरों पर निर्भरता खत्म होगी और हर घर तक सुरक्षित पीने का पानी पहुंचेगा।
BMC Election 2026 Congress Manifesto: मराठी और BMC स्कूलों की वापसी
घोषणापत्र में बंद पड़े मराठी और BMC स्कूलों को फिर से खोलने का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने कहा है कि आधुनिक कक्षाएं, प्रशिक्षित शिक्षक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिए मराठी अस्मिता और शिक्षा के अधिकार की रक्षा की जाएगी।
स्वच्छ हवा को मौलिक अधिकार
कांग्रेस ने स्वच्छ हवा को मौलिक अधिकार घोषित करने का वादा किया है। इसके तहत रियल-टाइम AQI मॉनिटरिंग, निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण और प्रदूषण ज्यादा होने पर आपात कदम उठाए जाएंगे। यह मुद्दा खासतौर पर Urban Pollution और Air Quality जैसे विषयों से जुड़ा है।
मुफ्त स्वास्थ्य कार्ड और सरकारी अस्पताल मजबूत
हर मुंबईकर को यूनिवर्सल फ्री हेल्थ कार्ड देने की घोषणा की गई है। इससे BMC अस्पतालों में मुफ्त दवाएं, जांच, OPD और सस्ती सर्जरी मिलेगी। कांग्रेस ने साफ किया है कि किसी भी BMC अस्पताल का निजीकरण नहीं होगा, बल्कि ICU, MRI, CT Scan जैसी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
BMC Election 2026 Congress Manifesto: फेरीवालों और स्वच्छ मुंबई पर जोर
स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 लागू कर फेरीवालों को तय ज़ोन में सम्मानजनक जगह देने का वादा किया गया है। साथ ही वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन, वैक्यूम स्वीपिंग और वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट्स से प्रदूषण-मुक्त मुंबई बनाने की बात कही गई है। कांग्रेस का कहना है कि उसका एजेंडा साफ हैविकास बिना विवाद, और जनता के मुद्दों पर जवाबदेह शासन। अब देखना होगा कि यह घोषणापत्र मुंबईकरों को कितना प्रभावित कर पाता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
श्रवण सिंह को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक समारोह के दौरान प्रदान किया...
After the United Nation forced and seized Venezuelan leader Nicolas Maduro, social media is buzzing with a virtual battleground to both diplomatic and military...