app-store-logo
play-store-logo
September 19, 2025

Mumbai Atal Setu: कुछ ही महीने पहले शुरू हुए अटल सेतु पर गड्ढों की भरमार, ठेकेदार पर ₹1 करोड़ जुर्माना

The CSR Journal Magazine
Mumbai Atal Setu: महाराष्ट्र की शान कहे जाने वाले 22 किलोमीटर लंबे अटल सेतु पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए है। जिसकी आज MMRDA की आज बड़ी जांच हुई। यह जांच मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर डॉ. संजय मुखर्जी (IAS Dr. Sanjay Mukherjee) के मार्गदर्शन में, परियोजना प्रभारी और अतिरिक्त आयुक्त विक्रम कुमार ने किया।

Mumbai Atal Setu: 2 किलोमीटर हिस्से में दिखी दिक्कत

एमएमआरडीए की टीम ने बताया कि Atal Setu के नवी मुंबई जाने वाले मार्ग पर करीब 2 किलोमीटर के हिस्से (किमी 14 से 16 के बीच) में कुछ जगहों पर सड़क की सतह खराब हुई है। इसकी वजह लगातार बारिश और ट्रैफिक का दबाव है।

Mumbai Atal Setu पर 5 दिन में सुधार का निर्देश

एमएमआरडीए ने ठेकेदार दाइवू-टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को आदेश दिया है कि इस हिस्से की मरम्मत 5 दिनों में पूरी करनी होगी। अगर तय समय में काम पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदार पर आगे और कार्रवाई की जाएगी।

ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई

ठेकेदार पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड (DLP), जो जनवरी 2026 तक था, उसे एक साल बढ़ा दिया गया है। मानसून खत्म होने के बाद ठेकेदार को अपने खर्च पर पूरे हिस्से को Dense Bituminous Macadam (DBM) और Asphalt Concrete (AC) से दोबारा बनाना होगा।

संरचना सुरक्षित, नागरिक निश्चिंत रहें

एमएमआरडीए ने साफ किया है कि अटल सेतु की संरचना पूरी तरह मजबूत और सुरक्षित है। नागरिकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। टीम ने भरोसा दिलाया कि काम की गुणवत्ता और सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.a
pple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos