app-store-logo
play-store-logo
November 28, 2025

Mumbai Air Pollution Quality: एयर पॉल्यूशन से परेशान मुंबई, बीएमसी ने 53 कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम रोकने के आदेश दिए

The CSR Journal Magazine
Mumbai Air Pollution Quality: मुंबई की हवा लगातार खराब होती जा रही है और शहर का AQI (Air Quality Index) कई दिनों से खराब कैटेगरी में दर्ज हो रहा है। बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए बीएमसी (BMC) ने कड़ा एक्शन लिया है। महानगरपालिका ने 53 कंस्ट्रक्शन साइट्स को नोटिस भेजकर तुरंत काम रोकने का आदेश दिया है। बीएमसी का कहना है कि ये साइट्स एयर पॉल्यूशन कंट्रोल गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रही थीं।

AQI मॉनिटरिंग में खामियां, बीएमसी का सख्त निर्देश

बीएमसी की तरफ से बताया गया कि सभी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर AQI मॉनिटरिंग सेंसर्स लगाना जरूरी है। लेकिन कई जगह ये सेंसर्स या तो बंद मिले या ठीक से काम नहीं कर रहे थे। अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी ने कहा कि यदि किसी भी साइट का AQI सेंसर बंद मिला, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुंबई में कुल 662 AQI सिस्टम लगे हुए हैं, जिनमें से 117 सिस्टम खराब हालत में पाए गए हैं। बीएमसी ने 95 फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए हैं जो रोजाना मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Bombay High Court on Mumbai Air Pollution: हाई कोर्ट ने भी जताई नाराजगी

इधर, बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी शहर की खराब हवा को लेकर चिंता जताई। कोर्ट ने साफ कहा कि इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख को पॉल्यूशन की वजह बताना सही नहीं, क्योंकि मुंबई में AQI पहले से ही कई महीनों से खराब है। कोर्ट ने सरकार और एजेंसियों से पूछा कि दिल्ली की तरह हालात बिगड़ने से पहले क्या बड़े कदम उठाए जा सकते हैं?

राजनीतिक हलचल तेज, नेताओं ने उठाए सवाल

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सरकार पर आरोप लगाया कि बिल्डरों और कंस्ट्रक्शन कंपनियों को फायदा पहुंचाने की वजह से शहर का एयर पॉल्यूशन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई का AQI दिल्ली जितना खराब होता जा रहा है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। वहीं, शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने बीएमसी आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि जब तक हवा सुधर नहीं जाती, तब तक सभी कंस्ट्रक्शन और खुदाई का काम रोक दिया जाए। उन्होंने इसे पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी बताया।

Mumbai Air Pollution Quality: बीएमसी की सफाई और उपाय

बीएमसी ने कहा कि शहर में पॉल्यूशन घटाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं—
बेकरी और क्रिमेटोरियम को Clean Fuel इस्तेमाल करने को कहा गया है
सड़क धूल कम करने के लिए Water Sprinkling Machines चल रही हैं
कंस्ट्रक्शन साइट्स पर Green Nets, Metal Fencing और Proper Waste Management जरूरी किया गया है
कचरे और मलबे को ढक कर ही ढोना होगा
बीएमसी Claims कि पिछले 6 महीनों में 57 बेकरी ने Clean Fuel अपनाया है जबकि 88 बेकरी ने PNG के लिए आवेदन किया है।
मुंबई में एयर पॉल्यूशन बढ़ता जा रहा है और हालात चिंताजनक हैं। बीएमसी की ओर से कंस्ट्रक्शन साइट्स पर कार्रवाई और सख्त नियमों का पालन एक महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन हाई कोर्ट और विशेषज्ञों की राय है कि अब लॉन्ग-टर्म प्लानिंग की जरूरत है, क्योंकि मुंबई का एयर पॉल्यूशन अब मौसमी नहीं रहा यह पब्लिक हेल्थ इश्यू बन गया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos