31 दिसंबर से आवेदन शुरू, 20 जनवरी 2026 तक भर सकेंगे फॉर्म
MPSC 2026 Exam Schedule: महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC – Maharashtra Public Service Commission) ने राज्यसेवा पूर्व परीक्षा 2026 (MPSC State Services Preliminary Exam 2026) की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 87 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें महाराष्ट्र राज्य सेवा के 79 पद और महाराष्ट्र पशुवैद्यकीय सेवा के 8 पद शामिल हैं। MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर 24 दिसंबर 2025 को नोटिफिकेशन प्रकाशित किया गया है।
MPSC Exam Schedule: एमपीएससी एग्जाम का क्या है Schedule
राज्यसेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है। MPSC Rajyaseva 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2026 रात 11.59 बजे तक तय की गई है। वहीं, परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से 20 जनवरी तक और एसबीआई बैंक चालान के जरिए ऑफलाइन 23 जनवरी 2026 तक जमा किया जा सकेगा।
MPSC 2026 Exam Schedule: कितने पद, किस कैटेगरी में भर्ती
MPSC State Services Vacancy 2026 के तहत ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। ग्रुप-ए में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी/गट विकास अधिकारी (उच्च श्रेणी) के 13 पद और सहायक संचालक, महाराष्ट्र वित्त एवं लेखा सेवा के 32 पद शामिल हैं। वहीं ग्रुप-बी में सहायक गट विकास अधिकारी के 30 पद, उद्योग अधिकारी (तकनीकी) के 4 पद और महाराष्ट्र पशुवैद्यकीय सेवा के 8 पद तय किए गए हैं। कुल मिलाकर 87 रिक्त पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया चलेगी।
MPSC 2026 Exam Schedule: कैसे करें आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस
MPSC Rajyaseva Application Process 2026 पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को सबसे पहले MPSC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन सेक्शन में जाना होगा। नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद लॉगिन कर राज्यसेवा 2026 का आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरना होगा। फॉर्म भरते समय फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अंत में परीक्षा शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करना होगा और भविष्य के लिए उसकी एक कॉपी सेव रखनी होगी।
योग्यता और आयु सीमा क्या है
MPSC Rajyaseva Eligibility 2026 के अनुसार उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही मराठी भाषा का ज्ञान जरूरी है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में Preliminary Exam, Main Exam और Interview शामिल होंगे। राज्यसेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह नोटिफिकेशन बेहद अहम है, क्योंकि इसमें परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और चयन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A heartbreaking incident has emerged from Maharashtra’s Nanded district, where four members of a single family were found dead under tragic circumstances. The incident...