Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 11, 2025

पति को कोमा में बताकर पत्नी को लूट रहे थे डॉक्टर, मरीज ने किया हंगामा

 Madhya Pradesh के Ratlam में पति को कोमा में बताकर पत्नी से पैसे ऐंठ रहे थे डॉक्टर, अर्धनग्न मरीज़ ने ICU से बाहर निकलकर अस्पताल में खड़ा कर दिया हंगामा! मध्य प्रदेश के Ratlam जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला आया है, जहां अस्पताल प्रशासन एक मरीज को वार्ड में बंधक बनाकर परिजनों से पैसे ऐंठ रहा था। खुली लूट का मामला Ratlam के GD Hospital का है।

MP के Ratlam में GD अस्पताल ने की शर्मनाक हरकत

मध्य प्रदेश के Ratlam जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला आया है, जहां अस्पताल प्रशासन एक मरीज को वार्ड में बंधक बनाकर परिजनों को पैसे ऐंठ रहा था। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने ICU में भर्ती मरीज Banti Ninama को जबरन रोक रखा था और उसकी पत्नी से इलाज के नाम पर पैसे की मांग की। अस्पताल प्रशासन की गुंडागर्दी तब उजागर हुई जब बंटी ने खुद ICU से बाहर निकल कर हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अर्धनग्न अवस्था में मरीज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अस्पताल प्रशासन के साथ ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, एक विवाद में गंभीर रूप से घायल बंटी 2 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुआ था। बंटी की पत्नी Laxmi Ninama का आरोप है कि अस्पताल ने उनसे पहले पैसे जमा करवा लिए। उसके बाद बताया कि उनका पति कोमा में चला गया है। उन्होंने बताया कि बंटी की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और वह बोलने की स्थिति में नहीं है। इतना ही नहीं, इलाज ज़ारी रखने के लिए उससे और पैसों का इंतजाम करने को कहा गया। जब वह पैसे लेकर आई तो उसका पति स्वयं अस्पताल के बाहर निकल आया।

बंटी ने खुद बताई आपबीती

बंटी ने खुद ICU से बाहर आकर बताया कि उसे जबरदस्ती बंधक बनाया गया था। Banti Ninama ने आरोप लगाया कि वह होश में आने के बाद अपने परिवार से मिलने की गुहार लगा रहा था, लेकिन अस्पताल ने उसे रोक रखा था। ICU के बेड से उसके हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए गए थे और उसे बाहर नहीं निकलने दिया गया। अस्पताल से बाहर निकलते ही उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Ratlam के GD अस्पताल ने दिए बेकार बहाने

Ratlam स्थित GD अस्पताल के मैनेजर नंदकिशोर पाटीदार ने अस्पताल के पक्ष में सफाई देते हुए कहा कि बंटी को सिर्फ उसकी सुरक्षा के लिए बांधा गया था, ताकि वह खुद को नुकसान न पहुंचा सके। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि बंटी ने स्टाफ के साथ गाली-गलौज की और कैंची उठाकर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद उसने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और अस्पताल से बाहर निकल गया। बंटी निनामा का मामला मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। यदि अस्पताल पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रहा है। GD अस्पताल पर Banti Ninama द्वारा लगाए आरोप यदि सही पाए जाते हैं तो क्या इसके बाद आप कभी किसी अस्पताल पर ईमानदारी बरतने का यकीन कर पाएंगे?

Latest News

Popular Videos