app-store-logo
play-store-logo
December 15, 2025

बिना हेलमेट बुजुर्ग को रोका, जवाब सुनते ही पुलिसवाले ने जोड़ लिए हाथ, Social Media पर Viral, लाखों लोगों ने किया पसंद

The CSR Journal Magazine
सोशल मीडिया पर इन दिनों मध्यप्रदेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैI यह वीडियो ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ इंसानियत और समझदारी की एक खूबसूरत मिसाल पेश करता हैI आमतौर पर जब ट्रैफिक पुलिस का नाम आता है तो लोग चालान और सख्ती की बात सोचते हैं, लेकिन यह वीडियो बिल्कुल अलग हैI इसमें न गुस्सा है, न डर, बल्कि मुस्कान और एक अच्छा संदेश है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैI

बिना हेलमेट बाइक चला रहे बुजुर्ग को रोका

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर बिना हेलमेट बाइक चला रहे एक बुजुर्ग को रोकता हैI आमतौर पर ऐसी हालत में लोग सोचते हैं कि अब चालान कटेगाI लेकिन पुलिसकर्मी बड़े ही शांत और सम्मान के साथ उनसे पूछता है, आप बिना हेलमेट क्यों चला रहे हैं? बुजुर्ग बाइक से उतरते हैं और मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, साहब, हमारे सिर के साइज का हेलमेट ही नहीं बनताI यह सुनकर पहले तो पुलिसवाले को भी हैरानी होती हैI लेकिन वह बहस करने की बजाय खुद अपना हेलमेट उतारता है और बुजुर्ग के सिर पर पहनाकर दिखाने की कोशिश करता हैI जैसे ही हेलमेट सिर पर जाता है, वहीं अटक जाता हैI साफ दिखता है कि हेलमेट सच में छोटा हैI

लोगों की हंसी, पुलिसवाले के चेहरे पर भी मुस्कान

यह नजारा देखकर आसपास खड़े लोग हंस पड़ते हैंI खुद ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मुस्कुराने लगता हैI इसके बाद वह मजाकिया अंदाज में हेलमेट बनाने वाली कंपनियों से अपील करता है कि दादा जैसे और भी लोग हैं, जिनके सिर के साइज के हेलमेट बाजार में नहीं मिलतेI इसलिए हर साइज के हेलमेट बनने चाहिएI इस पूरे वीडियो में कहीं भी चालान काटने की बात नहीं होतीI पुलिसकर्मी न तो गुस्सा करता है और न ही डराता हैI वह हेलमेट की अहमियत को इंसानी तरीके से समझाता हैI वीडियो यह बताता है कि नियम जरूरी हैं, लेकिन हालात को समझना भी उतना ही जरूरी हैI

कहां से आया यह वीडियो?

यह वीडियो मध्यप्रदेश का है और इसे इंस्टाग्राम पर @vivekanandtiwarithetrafficcop नाम के अकाउंट से शेयर किया गया हैI वीडियो के साथ लिखा गया कैप्शन भी लोगों को पसंद आ रहा है, जिसमें हेलमेट कंपनियों से हर साइज के हेलमेट बनाने की अपील की गई हैI

लाखों लोगों ने किया पसंद

कुछ ही समय में इस वीडियो को करीब 9 लाख 73 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंI कमेंट्स में लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी की खूब तारीफ कर रहे हैI कोई लिख रहा है, “ऐसे पुलिसवाले हर जगह होने चाहिए,” तो कोई कह रहा है, “ये चालान नहीं, समझदारी हैI” कई लोग मजाक में यह भी कह रहे हैं कि अब सच में XXL साइज के हेलमेट बनाने चाहिएI यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसा रहा है, बल्कि ट्रैफिक जागरूकता का एक अच्छा उदाहरण भी पेश कर रहा हैI शायद यही वजह है कि यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के दिलों को छू रहा हैI
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos