app-store-logo
play-store-logo
September 2, 2025

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों ने कुतरे नवजातों के हाथ, NICU में दिखा मूषकराज का कब्ज़ा

The CSR Journal Magazine
इंदौर के एमवाय अस्पताल के NICU में चूहों द्वारा दो नवजातों के हाथों को कुतरने का हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पहली घटना रविवार को और दूसरी सोमवार को हुई। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया है।

जन्म के बाद नवजातों को NICU में चूहों ने कुतरा

जानकारी के अनुसार, एक घटना रविवार को और दूसरी घटना सोमवार को हुई। जिन दोनों बच्चों के चूहों ने हाथ कतरे हैं, उन्हें जन्म के तुरंत बाद ही NICU में शिफ्ट किया गया था। दोनों बच्चों को दो-तीन दिन पहले ही यहां शिफ्ट किया गया था। पूरे MYH में ही चूहों की भरमार है। स्टाफ ने बताया कि वार्ड में एक चूहा तो इतना बड़ा है कि उसे देख सब सहम जाते हैं और उसे पकड़ने की सोच भी नहीं पाते।
रविवार के दिन पहली घटना के बाद डॉक्टरों ने नवजात का इलाज शुरू कर दिया। फिर सोमवार को दूसरे नवजात का हाथ चूहे ने कुतरा तो स्टाफ ने तुरंत डॉक्टरों को सूचना दी। इसके बाद सीनियर डॉक्टर्स यूनिट में पहुंचे और स्थिति जानी। डॉक्टरों ने फोन कर एचओडी डॉ. ब्रजेश लाहोटी को इसकी जानकारी दी।

MP इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की गंभीर है हालत

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मे चूहों द्वारा दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतरने का मामला उजागर होने के बाद अस्पताल में एक बार फिर चूहों की विकराल समस्या खड़ी हो गई। हालांकि दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि दोनों बच्चों का जन्म तीन दिन पहले ही हुआ था। दरअसल, रविवार को इंदौर के महाराजा यशवंत राव अस्पताल (MYH) के नियोनातल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में इलाज के लिए भर्ती किए गए दो नवजात शिशुओं के हाथ चूहों द्वारा कूतरे पाए गए। जब अस्पताल की नर्सिंग टीम ने इन बच्चों को देखा तो मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गई।

सीसीटीवी में उछल-कूद करते दिखे चूहे

इसके बाद जब यूनिट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो बच्चों के पास बड़े-बड़े चूहे उनके झूले में उछल कूद करते देखे गए। रविवार को पहली घटना उजागर होने के बाद डॉक्टर ने संबंधित बच्चे का तत्काल इलाज शुरू किया। हालांकि सोमवार को जब ऐसे ही घटना एक अन्य शिशु के साथ घटी तो नर्सिंग स्टाफ ने पूरे मामले की जानकारी सीनियर डॉक्टरों को दी। इसके बाद यह मामला अस्पताल प्रबंधन के संज्ञान में आया।

NICU में एक बड़े चूहे का आतंक

अस्पताल के NICU में चूहों के आतंक के इस मामले को लेकर अब अस्पताल प्रबंधन कटघरे में है। वहीं, जिन परिजनों के शिशुओं के साथ यह घटना हुई है वह भी घटना से अनजान बताए जा रहे हैं। इस मामले में पता यह भी चला है कि NICU में एक बड़ा चूहा सक्रिय है, जो न केवल बच्चों को घायल कर रहा है बल्कि मेडिकल उपकरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। चूहे का आकार इतना बड़ा है कि उससे नर्सिंग स्टाफ भी डर रहा है।

चूहों को कंट्रोल करने का चलेगा अभियान

इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव का कहना है कि, ”चूहों के नियंत्रण के लिए 5 साल पहले पेस्ट कंट्रोल किया गया था लेकिन मरीज के परिजनों द्वारा खाद्य सामग्री लाने के कारण चूहों की संख्या फिर से बढ़ गई है। बच्चों के परिजनों को विवाद और घबराहट होने के कारण फिलहाल घटना की जानकारी नहीं दी गई है।” उनका कहना है कि, ”अब नए तरह से चूहों को कंट्रोल करने के लिए फिर से पेस्ट कंट्रोल अभियान चलाया जाएगा।”

MYH में पहले भी चूहों मचा चुके हैं उत्पात

गौरतलब है कि इस घटना के पहले भी चूहे यहां भर्ती होने वाले मरीजों की उंगलियां कुतर चुके हैं। इसके अलावा एक डेड बॉडी को भी चूहे नुकसान पहुंच चुके हैं। उस समय भी मामला काफी गर्माया था। मई 2021 में भी चूहे द्वारा एक नवजात की एड़ी कुतरने को लेकर एक नर्स पर लापरवाही के इल्ज़ाम में कार्यवाही हुई थी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के अस्पतालों से भी चूहों द्वारा मरीजों को नुकसान पहुंचाने की घटनाए सामने आ चुकी हैं।

चूहों ने निकाल ली लाशों की आंखें

जनवरी 2023 में सागर के जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखे दो शवों की एक-एक आंख चूहों ने कुतर दी थी जिस पर सागर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और तीन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जून 2023 में विदिशा के जिला अस्पताल में मर्चुरी में रखे एक बुजुर्ग के शव की नाक और आंख को चूहे ने कुतर दिया था। जब परिजन बुजुर्ग का शव लेने पहुंचे तो शव को देखकर वो घबरा गए। मई 2024 में छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में चूहों ने महिला मरीज के पैरों को दो बार कुतरा था।

इंदौर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल चूहों के क़ब्ज़े में

इंदौर का यह सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है जहां चूहों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब नवजात बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बच्चों के ICU में चूहों के घूमने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। एक बच्चे के हाथ को चूहे ने काटा, तो दूसरे बच्चे के कंधे पर जख्म हो गया। इस घटना के बाद लोग गुस्से में हैं। लोगों का आरोप है कि “अस्पताल में घूम रहे चूहे उनके बच्चों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन इन्हें लेकर बेपरवाह बना हुआ है।” मामला सामने आने के बाद MGM मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरविंद घनघोरिया ने जांच समिति बनाई है और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Latest News

Popular Videos