इंदौर के एमवाय अस्पताल के NICU में चूहों द्वारा दो नवजातों के हाथों को कुतरने का हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पहली घटना रविवार को और दूसरी सोमवार को हुई। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया है।
जन्म के बाद नवजातों को NICU में चूहों ने कुतरा
जानकारी के अनुसार, एक घटना रविवार को और दूसरी घटना सोमवार को हुई। जिन दोनों बच्चों के चूहों ने हाथ कतरे हैं, उन्हें जन्म के तुरंत बाद ही NICU में शिफ्ट किया गया था। दोनों बच्चों को दो-तीन दिन पहले ही यहां शिफ्ट किया गया था। पूरे MYH में ही चूहों की भरमार है। स्टाफ ने बताया कि वार्ड में एक चूहा तो इतना बड़ा है कि उसे देख सब सहम जाते हैं और उसे पकड़ने की सोच भी नहीं पाते।
रविवार के दिन पहली घटना के बाद डॉक्टरों ने नवजात का इलाज शुरू कर दिया। फिर सोमवार को दूसरे नवजात का हाथ चूहे ने कुतरा तो स्टाफ ने तुरंत डॉक्टरों को सूचना दी। इसके बाद सीनियर डॉक्टर्स यूनिट में पहुंचे और स्थिति जानी। डॉक्टरों ने फोन कर एचओडी डॉ. ब्रजेश लाहोटी को इसकी जानकारी दी।
MP इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की गंभीर है हालत
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मे चूहों द्वारा दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतरने का मामला उजागर होने के बाद अस्पताल में एक बार फिर चूहों की विकराल समस्या खड़ी हो गई। हालांकि दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि दोनों बच्चों का जन्म तीन दिन पहले ही हुआ था। दरअसल, रविवार को इंदौर के महाराजा यशवंत राव अस्पताल (MYH) के नियोनातल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में इलाज के लिए भर्ती किए गए दो नवजात शिशुओं के हाथ चूहों द्वारा कूतरे पाए गए। जब अस्पताल की नर्सिंग टीम ने इन बच्चों को देखा तो मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गई।
सीसीटीवी में उछल-कूद करते दिखे चूहे
इसके बाद जब यूनिट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो बच्चों के पास बड़े-बड़े चूहे उनके झूले में उछल कूद करते देखे गए। रविवार को पहली घटना उजागर होने के बाद डॉक्टर ने संबंधित बच्चे का तत्काल इलाज शुरू किया। हालांकि सोमवार को जब ऐसे ही घटना एक अन्य शिशु के साथ घटी तो नर्सिंग स्टाफ ने पूरे मामले की जानकारी सीनियर डॉक्टरों को दी। इसके बाद यह मामला अस्पताल प्रबंधन के संज्ञान में आया।
MP: Rats Bite Off Hands of Two Newborns in NICU at Indore’s MY Hospital#Indore #MYHospital #NICU #Newborns #HospitalNegligence #RatsInHospital #MadhyaPradesh #HealthcareCrisis #PatientSafety #MedicalNegligence #medicaldialogues pic.twitter.com/XB39eJcl3m
— Medical Dialogues (@medicaldialogs) September 2, 2025