लखनऊ की महिलाओं ने मोरिंगा खेती से लिखी आत्मनिर्भरता की नई कहानी
Drumstick Moringa Superfood: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Atmanirbhar Bharat) को हकीकत में बदलने का उदाहरण आज राजधानी लखनऊ से सामने आया है। यहां की एक महिला उद्यमी डॉ. कामिनी सिंह ने महिलाओं को संगठित कर एक नई “मोरिंगा आर्मी (Moringa Army)” तैयार की है, जो न सिर्फ खेती कर रही हैं बल्कि उससे बने उत्पादों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) में नई जान फूंक रही हैं।
Drumstick Moringa Superfood: पीएम मोदी भी हुए प्रभावित, दिल्ली बुलाकर ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब इस महिला समूह की सफलता की कहानी सुनी, तो वे खुद इसे समझने के लिए उत्सुक हो उठे। उन्होंने डॉ. कामिनी सिंह को दिल्ली बुलाकर मुलाकात की और उनसे मोरिंगा खेती (Moringa Farming) की पूरी प्रक्रिया और इसके वैल्यू एडिशन की बारीकियों को जाना। पीएम मोदी ने कहा कि “महिलाओं की यह भागीदारी भारत की कृषि क्रांति में नई दिशा देगी।”
महिलाओं ने बनाई आत्मनिर्भरता की मिसाल
डॉ. कामिनी सिंह ने एफपीओ (Farmer Producer Organization) के माध्यम से एक हजार से अधिक महिला किसानों को जोड़ा। इन महिलाओं को सहजन यानी मोरिंगा की खेती सिखाई गई। उन्होंने न केवल खेती सीखी, बल्कि प्रोसेसिंग (Processing), पैकेजिंग (Packaging) और मार्केटिंग (Marketing) की पूरी प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाई। आज ये महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हैं और अपनी मेहनत से ग्रामीण भारत में एक नई पहचान बना रही हैं।
Drumstick Moringa Superfood: मोरिंगा से बन रहे 18 तरह के उत्पाद
इन महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों में मोरिंगा पाउडर, टैबलेट, मोरिंगा चाय (Moringa Tea), हैंडमेड साबुन, मोरिंगा सीड ऑयल (Moringa Seed Oil), मोरिंगा बिस्किट और मोरिंगा लड्डू जैसे कई हेल्थ प्रोडक्ट शामिल हैं। इनका ब्रांड “डॉ. मोरिंगा (Dr. Moringa)” अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स (Online Platforms) पर उपलब्ध है। महिलाओं की यह पहल न सिर्फ स्टार्टअप इंडिया (Startup India) की भावना को मजबूत कर रही है, बल्कि महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की नई मिसाल भी पेश कर रही है।
एआईएफ योजना के तहत हुआ बड़ा बदलाव
यह पूरा प्रोजेक्ट एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) योजना के तहत चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत एफपीओ ने प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट (Primary Processing Unit) स्थापित की है, जहां मोरिंगा की पत्तियों, बीजों और छाल का वैज्ञानिक तरीके से वैल्यू एडिशन (Value Addition) किया जाता है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर (Employment Generation) बढ़े हैं और ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में कई गुना वृद्धि हुई है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आई नई ऊर्जा
इस पहल से अब महिलाएं खेती के साथ-साथ एग्री-बिजनेस (Agri-Business) में भी कदम रख रही हैं। जो महिलाएं पहले घरों तक सीमित थीं, आज वे बाजार तक अपने उत्पाद पहुंचा रही हैं और खुद की पहचान बना रही हैं। इनके उत्पादों की मांग ई-कॉमर्स साइट्स जैसे Amazon, Flipkart और Meesho पर भी तेजी से बढ़ रही है।
सीएम योगी की सोच से बदल रहीं हजारों बेटियों की जिंदगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में महिलाओं को स्वरोजगार (Self Employment) से जोड़ने की लगातार पहल हो रही है। मोरिंगा परियोजना उसी सोच का हिस्सा है। डॉ. कामिनी सिंह और उनकी टीम ने साबित किया है कि अगर सही दिशा और समर्थन मिले तो महिलाएं किसी भी क्षेत्र में चमत्कार कर सकती हैं। अब ये महिलाएं खुद प्रशिक्षण (Training) देकर अन्य ग्रामीण बेटियों को भी रोजगार दे रही हैं।
मोरिंगा: सुपरफूड से सुपर सक्सेस तक
मोरिंगा यानी सहजन (Drumstick Tree) को “सुपरफूड (Superfood)” कहा जाता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन C जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यही कारण है कि इसके उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय बाजार (Global Market) में भी भारी डिमांड है। डॉ. कामिनी सिंह की यह पहल भारत में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स (Organic Products) की दिशा में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है। योगी सरकार की पहल और मोदी सरकार की योजनाओं के तालमेल से लखनऊ की इन महिलाओं ने एक नया इतिहास रच दिया है। ‘मोरिंगा आर्मी’ की यह कहानी केवल सफलता की नहीं, बल्कि महिला शक्ति (Nari Shakti) के उदय की है। यह पहल न केवल ग्रामीण भारत को मजबूत कर रही है, बल्कि दुनिया को यह संदेश दे रही है कि “अगर नारी ठान ले, तो नामुमकिन कुछ नहीं।”
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Pakistan-Afghanistan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाओं पर गतिरोध और झड़पों ने क्षेत्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक...
अफगानिस्तान सेना ने पाकिस्तान में की बड़ी कार्रवाई, 58 सैनिक ढेर, 25 चौकियां कब्जे में
Afghanistan Attack On Pakistan: अफगानिस्तान ने रविवार को कहा कि...