Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

MNS के स्थापना दिवस पर राज ठाकरे ने फिर दिया विवादास्पद बयान

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर विवादित बयान दिया है। मनसे के 19वें स्थापना दिवस के मौके पर राज ठाकरे ने कहा कि, ”अंधविश्वास से लोगों को बाहर निकलना चाहिए। मैं गंगा के उस गंदे पानी को छूऊंगा भी नहीं, जहां करोड़ों लोगों ने स्नान किया है।”

MNS चीफ ने कहा,’ गंगाजल है दूषित’

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ Raj Thackrey एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे दिया है, जिससे अब महाराष्ट्र में सियासत गरमा सकती है। हालांकि Raj Thackrey के बयान को लेकर अब तक महाराष्ट्र के किसी बड़े नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन आने वाले दिनों में उनके बयान पर सियासत तेज हो सकती है। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना MNS के 19वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज ठाकरे ने पिंपरी चिंचवड़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कुंभ स्नान को लेकर विवादित बयान दे डाला। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कुंभ मेले में अमृत स्नान करने वालों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मैं उस गंगा के गंदे पानी को नहीं छूउंगा जहां करोड़ो लोग नहाए हैं। उन्होंने कहा, “Bala Nandgaonkar वहां का पानी लेकर आए, लेकिन मैंने पीने से इनकार कर दिया।”

Raj Thackrey और विवादों का है अटूट बंधन

MNS Chief राज ठाकरे अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर आलोचनाओं के घेरे में रहते हैं। कभी मराठी भाषा को लेकर, कभी मराठी भाषी Sign Boards को लेकर, तो कभी परप्रांतीय मुद्दे को लेकर! अभी कुछ महीने पहले मस्जिदों में Loudspeaker पर नमाज़ पढ़ने को लेकर MNS प्रमुख ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था, “मुझे सत्ता में लाओ, महाराष्ट्र में एक भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर नहीं रहेगा। लोग सड़कों पर नमाज पढ़ते हैं। धर्म को अपने घर की चौखट से बाहर नहीं आना चाहिए।” ठाकरे ने कांग्रेस, शरद पवार गुट और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी राजनीति ने मुसलमानों को बढ़ावा दिया है, जिससे ऐसी गतिविधियां बढ़ रही हैं। 9 मार्च 2007 में मुंबई के Shanmukhanand Auditorium में मनसे के स्थापना दिवस पर Raj Thackrey ने कहा था कि, “महाराष्ट्र में मराठियों का सम्मान करो, वरना थप्पड़ के लिए तैयार रहो। नहीं तो कान पकड़कर खदेड़ दिए जाओगे।”
June 2022 में BJP की प्रवक्ता Nupur Sharma ने इस्लाम के आख़िरी पैगंबर, पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी , जिसकी वजह से उनकी जान खतरे में आ गई थी। देश-विदेश हर तरफ़ से आलोचना सहने के कारण Nupur को सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगनी पड़ी थी । तब भी मनसे प्रमुख Raj Thackrey ने बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा के समर्थन का ऐलान किया। राज ठाकरे ने कहा, “नूपुर शर्मा ने जो कहा, उसे जाकिर नाइक ने भी पहले कहा था। लेकिन किसी ने नाइक से माफी मांगने के लिए नहीं कहा।” इसी तरह Raj Thackrey ने अपने समर्थकों को खुलेआम कहा कि उनका कोई भी समर्थक टोल टैक्स नहीं भरे।”अगर कोई टैक्स मांगता है तो अपने स्टाइल में जवाब दो, उसी वक्त उसकी जमकर पिटाई करो।” ये भड़काऊ बयान राज ठाकरे ने नवी मुंबई में अपनी पार्टी के एक कार्यालय के उद्धाटन के मौके पर दिया।
ऐसा पहली बार नहीं है जब राज ठाकरे ने कोई विवादास्पद बयान दिया है। इससे पहले भी कई बार राज ठाकरे उत्तर भारतीयों के खिलाफ भड़काऊ बयान देते रहे हैं। Railway भर्ती की परीक्षा देने उत्तर भारत से Mumbai आने वाले उत्तर भारतीयों को रेल्वे स्टेशन से मारपीट कर वापस भेजने वाले राज ठाकरे ने कभी बिहारियों को बलात्कारी कहा तो कभी चरमपंथी करार दिया। इसका व्यापक विरोध भी हुआ, लेकिन राज ठाकरे पर कोई असर नहीं पड़ा और वे लगातार इस तरह के बयान देते रहते हैं।

Latest News

Popular Videos