Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 29, 2025

MNREGA Fraud: मोहम्मद शमी की बहन-जीजा मनरेगा मजदूर?

MNREGA Fraud: आलीशान कोठियों में रहने वाले अगर मजदूर बनकर पैसा कमाने लगे तो उनका क्या होगा जो वास्तव में सड़क पर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। मनरेगा योजना इन्हीं गरीब लोगों के लिए है जिनको काम के बदले में पैसा मिलता है। लेकिन इसमें भी फर्जीवाड़ा सवाल तो खड़े करता ही है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से मनरेगा मजदूरी कार्ड में एक बड़ा घोटाला सामने आया है जिसमें क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और उनके परिवार वालों का नाम उजागर होने के बाद अमरोहा जिला प्रशासन में हलचल बच्ची है और उत्तर प्रदेश में मनरेगा मजदूरी कार्ड को लेकर सवाल उठने खड़े हो गए हैं। Mohammed Shami’s Sister, Brother-In-Law Registered Under MNREGA Scheme In UP

MNREGA Fraud: जिलाधिकारी ने दिया जांच के आदेश

अमरोहा निवासी Cricketer Mohammed Shami की बहन मनरेगा मजदूर हैं। यह हम नहीं कह रहे ऐसा उनके अकाउंट में आने वाले मजदूरी के पैसे बता रहे हैं और गांव के लोग भी इसकी तज़दीक करते हैं। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना अमरोहा जिले के जोया ब्लाक के गांव पलोला में रहती हैं और पलोला गांव की प्रधान शबीना की सास गुले आयशा हैं। बताया जाता है कि इस घोटाले में उनके पूर्व ससुराल शामिल हैं। उन्होंने अपने रिश्तेदारों के अपने परिवार वालों के अपने रिश्तेदारों के बल्कि अपने सभी करीबियों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवा रखे हैं। मोहम्मद शमी की बहन का एक बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और उसका भी जॉब कार्ड बना हुआ है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मामा मुगिर का भी मनरेगा मजदूरी कार्ड बना हुआ है।

MNREGA Fraud: मनरेगा मजदूरी के लिए 657 जॉब कार्ड

Amroha में जोया ब्लाक के गांव पलोला में मनरेगा मजदूरी के लिए 657 जॉब कार्ड बने हैं जिनमें से 150 ही एक्टिव हैं इस लिस्ट में 477 नंबर पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना का नाम है और शबीना का 4 जनवरी 2021 को रजिस्ट्रेशन हुआ है, 473 नंबर पर मोहम्मद शमी की बहन का नाम है।   475, 476 पर प्रधान के दोनों बेटों का नाम हैं, जो MBBS और वकालत कर रहे हैं। 482 नंबर पर ठेकेदार और 501 नंबर पर उसके इंजीनियर बेटे का नाम है। इस मामले में अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी लोग दोषी होंगे उनसे वसूली भी की जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Latest News

Popular Videos