मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व सशक्तिकरण के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय पोषण माह को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” थीम के साथ मनाया जा रहा है। इसका मकसद महिलाओं को सेहतमंद बनाना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और परिवार व समाज में उनकी भूमिका को मजबूत करना है।
UP Mission Shakti: महिलाओं और बच्चों पर खास ध्यान
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मदद से गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। किशोरियों को भी पोषण, स्वास्थ्य और जीवन कौशल से आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है। Supplementary Nutrition Programme के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को पुष्टाहार उत्पादन और वितरण से जोड़ा गया है। इससे महिलाओं की आमदनी बढ़ी है और समाज में उनकी पहचान मजबूत हुई है।
पोषण रैली और पंचायतें बनीं आकर्षण
प्रदेश भर में Poshan Rally और पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। गोरखपुर में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने पोषण पंचायत की अध्यक्षता की और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ रैली की शुरुआत की। इस रैली में ढोल-नगाड़ों और नारों के जरिए पोषण का संदेश आम लोगों तक पहुंचाया गया। इसके साथ ही बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई जैसे कार्यक्रम भी हुए।
रेसिपी और क्विज से बढ़ी जागरूकता
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के बीच Nutrition Recipe Competition कराई गई, जिसमें Millets यानी श्री अन्न से बने व्यंजन प्रदर्शित हुए। आंवला, सहजन जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थों को बढ़ावा दिया गया और नमक-चीनी का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। यूनिसेफ की मदद से Poshan Quiz भी आयोजित हुआ, जिसने महिलाओं और बच्चों में जागरूकता बढ़ाने का काम किया।
UP Mission Shakti के तहत प्रदेश में जागरूकता की लहर
गोंडा, कासगंज, रामपुर और मिर्जापुर सहित कई जिलों में राज्य महिला आयोग की सदस्याओं ने महिला गोष्ठियों और पोषण कार्यक्रमों में भाग लिया। इससे अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने में मदद मिली।
महिला कल्याण योजनाओं का असर
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर और निराश्रित पेंशन जैसी योजनाओं ने महिलाओं और बच्चों की जिंदगी में बड़ा बदलाव किया है। महिला हेल्पलाइन और आश्रय गृह हर दिन हजारों महिलाओं को सुरक्षा और सहारा दे रहे हैं।
मजबूत हो रहा मिशन शक्ति
मिशन शक्ति 5.0 न केवल महिलाओं को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है, बल्कि यह पूरे समाज और परिवार की संरचना को भी मजबूत कर रहा है। आईसीडीएस, यूनिसेफ और स्वयं सहायता समूह मिलकर महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य और आर्थिक मजबूती से जोड़ रहे हैं। इससे गांव और कस्बों तक Poshan Message पहुंच रहा है और उत्तर प्रदेश को Suposhit State बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
After Bangladesh and China, this time it is Nepal. The neighbouring country has created controversy by including disputed territory in its currency! Nepal has...