Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 13, 2025

Missed Train Ticket Rules: आपकी ट्रेन छूट गयी, अब क्या करें, क्या बेकार हो जाएगा टिकट! जानें क्या कहता है रेलवे का नियम

अगर कभी आपकी ट्रेन छूट गई है, तो आप अकेले नहीं हैं। देशभर में हर रोज़ हजारों लोग ऐसे हैं जिनकी ट्रेन या तो ट्रैफिक में फंसने की वजह से छूट जाती है या स्टेशन तक समय पर न पहुंच पाने के कारण। कई बार प्लेटफॉर्म बदलने या ट्रेन के समय से पहले आ जाने जैसी स्थितियों में भी यात्री चूक जाते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या अब टिकट बेकार हो गया? क्या उसका कोई उपयोग नहीं हो सकता? क्या टिकट का पैसा वापस मिल सकता है? और क्या उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में यात्रा संभव है? रेलवे के नियम इन तमाम सवालों के जवाब बेहद साफ तरीके से देते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि टिकट के पैसे वापस कैसे मिल सकते हैं, दूसरी ट्रेन में चढ़ सकते हैं या नहीं, और किन हालात में रिफंड नहीं मिलेगा।

Missed Train Ticket Rules: कन्फर्म टिकट है और ट्रेन छूट गई? पैसे वापस मिल सकते हैं

अगर आपके पास कन्फर्म टिकट है और आप किसी वजह से ट्रेन में सवार नहीं हो सके, तो आप TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल करके टिकट का पैसा वापस पाने का दावा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ नियम हैं – ट्रेन छूटने के 1 घंटे के भीतर TDR फाइल करना अनिवार्य है, ई-टिकट के लिए IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से TDR फाइल किया जा सकता है, काउंटर टिकट वाले यात्रियों को नजदीकी रिजर्वेशन ऑफिस जाकर आवेदन करना होता है, रिफंड उसी स्थिति में मिलेगा जब आपका कारण वाजिब माना जाए, जैसे – ट्रेन अत्यधिक लेट थी, कोच नहीं आया, मेडिकल इमरजेंसी आदि, अगर आपका TDR मंजूर होता है, तो 7 से 10 कार्यदिवस में रिफंड बैंक खाते में पहुंच जाता है।

क्या छूटे टिकट से दूसरी ट्रेन में सफर किया जा सकता है? Confirm Ticket Refund Rule

इस सवाल का जवाब साफ है – नहीं। रेलवे के नियमों के अनुसार, एक बार ट्रेन छूटने के बाद वह टिकट उस यात्रा के लिए अमान्य हो जाता है। उसी टिकट को लेकर आप किसी अन्य ट्रेन में चढ़ने की कोशिश नहीं कर सकते। इसके लिए आपको नया टिकट लेना ही पड़ेगा।

जनरल और वेटिंग टिकट वालों को क्या मिलेगा रिफंड?

जनरल टिकट: ट्रेन छूटने के बाद इसका कोई रिफंड नहीं दिया जाता। वेटिंग टिकट (ई-टिकट): अगर चार्ट बनने से पहले टिकट वेटिंग में ही रहा और आपने यात्रा नहीं की, तो IRCTC द्वारा पैसे ऑटोमैटिक रिफंड कर दिए जाते हैं। लेकिन अगर ट्रेन निकल गई और आपने TDR नहीं फाइल किया, तो फिर पैसा नहीं मिलेगा।

टिकट ट्रांसफर करना है? ये है समय सीमा Train Chhoot Gayi Kya Karein

यदि आपने टिकट बुक किया है और आप खुद यात्रा नहीं कर सकते, लेकिन आपके स्थान पर कोई पारिवारिक सदस्य जाना चाहता है, तो टिकट ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप ट्रेन छूटने से कम से कम 24 घंटे पहले स्टेशन मास्टर को लिखित आवेदन दें। इसके बाद ही टिकट दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है। ट्रेन छूटने के बाद यह सुविधा नहीं मिलती।

TDR फाइल कैसे करें?

(केवल ई-टिकट के लिए प्रक्रिया इस प्रकार है) – IRCTC की वेबसाइट या ऐप खोलें, “My Bookings” सेक्शन में जाएं, संबंधित टिकट चुनें और “File TDR” पर क्लिक करें, कारण चुनें और फॉर्म भरकर सबमिट करें, रिफंड 7–10 कार्य दिवस में बैंक खाते में आ जाएगा।

ट्रेन छूट जाए तो तुरंत करें ये काम

अगर ट्रेन छूट गई है, तो घबराएं नहीं। तुरंत TDR फाइल करें और अगर आगे की यात्रा करनी है, तो उसी दिन की अगली ट्रेन के लिए नया टिकट बुक करें। कई बार स्टेशन मास्टर से संपर्क करने पर तत्काल कोटे से सीट मिल जाती है। इसके अलावा IRCTC वेबसाइट या ऐप पर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी भी चेक करें। कभी-कभी वैकल्पिक ट्रेनें भी उपलब्ध होती हैं।

ट्रेन छूटने से कैसे बचें?

कुछ आसान लेकिन असरदार सावधानियां आपको ट्रेन छूटने की परेशानी से बचा सकती हैं – यात्रा से एक दिन पहले बैग और दस्तावेज तैयार कर लें, ट्रेन का समय और प्लेटफॉर्म नंबर पहले से 139 या NTES ऐप से चेक करें, स्टेशन पर कम से कम 30–45 मिनट पहले पहुंचने की कोशिश करें, ट्रैफिक या अन्य बाधाओं का अनुमान लगाकर घर से जल्दी निकलें।

जानकारी है तो टिकट नहीं जाएगा बेकार

अगर आपकी ट्रेन छूट जाती है तो यह ज़रूरी नहीं कि टिकट और पैसा दोनों बेकार चले जाएं। रेलवे ने नियम बनाए हैं जिनका सही समय पर पालन करके आप अपना नुकसान बचा सकते हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि आप घबराएं नहीं, बल्कि समझदारी से काम लें। TDR फाइल करें, नया टिकट बुक करें और यात्रा को जारी रखें। अगर नियमों की जानकारी आपके पास है, तो ट्रेन छूटने जैसी स्थिति में भी आप अपने पैसे और यात्रा दोनों को संभाल सकते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos