app-store-logo
play-store-logo
October 29, 2025

Microsoft Teams बनेगा ‘डिजिटल स्पाय’! बताएगा बॉस को, आप ऑफिस में हैं या कर रहे घर से काम! 

The CSR Journal Magazine
माइक्रोसॉफ़्ट टीम उन लोगों को एक बड़ा झटका देने वाली है जो शांति के लिए घर से काम करना पसंद करते हैं। दिसंबर 2025 में शुरू होने वाले एक नए फीचर अपडेट में, प्लेटफ़ॉर्म कार्यालय WiFi का उपयोग करके एक कर्मचारियों के स्थान को ट्रैक करेगा, यह देखने के लिए कि आप वास्तव में वहां हैं या नहीं।

कर्मचारियों की लोकेशन ट्रैक कर रिपोर्ट देगा Teams

टेक्नोलॉजी जगत की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन टूल Microsoft Teams में एक नया फीचर जोड़ दिया है, जिसने कर्मचारियों में हलचल मचा दी है। यह फीचर अब कर्मचारियों की लोकेशन ट्रैक करेगा और यह बताएगा कि वे ऑफिस में हैं या घर से काम कर रहे हैं।नए अपडेट के तहत, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स अब यूज़र्स की लोकेशन डेटा, WiFi नेटवर्क और डिवाइस की जानकारी का इस्तेमाल करेगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि कर्मचारी ऑफिस से जुड़ा है या रिमोट वर्क कर रहा है। यह अपडेट दिसंबर 2025 से दुनियाभर में Windows और macOS वर्जन के लिए रोलआउट किया जाएगा।
यह जानकारी मैनेजर और टीम लीड्स के डैशबोर्ड पर दिखेगी, जिससे वे आसानी से जान सकेंगे कि कौन-सा सदस्य कहां से काम कर रहा है।

“कंसेंट से बनने चाहिये ऐसे फ़ीचर्स”

कंपनी के मुताबिक, इस फीचर का उद्देश्य कार्य संस्कृति में पारदर्शिता लाना और हाइब्रिड वर्क मैनेजमेंट को आसान बनाना है। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि यह कदम “निजता (Privacy)” पर सीधा हमला है और यह कर्मचारियों पर “निगरानी” जैसा महसूस कराता है। वहीं साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनियों को ऐसे फीचर्स लागू करने से पहले कर्मचारियों की स्पष्ट सहमति (Consent) लेनी चाहिए। उनका मानना है कि डिजिटल युग में निगरानी और गोपनीयता के बीच की रेखा धीरे-धीरे धुंधली होती जा रही है।

माइक्रोसॉफ्ट का कहना- पारदर्शिता के लिए नया फीचर

माइक्रोसॉफ्ट ने सफाई दी है कि यह फीचर कंपनी की सुरक्षा नीतियों और डेटा गोपनीयता नियमों के तहत ही काम करेगा। उपयोगकर्ताओं को इसकी अनुमति देनी होगी और वे चाहें तो इसे मैन्युअली बंद भी कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस फीचर से “वर्क हाइब्रिड रिपोर्टिंग” आसान होगी और ऑफिस की उपस्थिति (Attendance) का डिजिटल रिकॉर्ड अपने आप बन जाएगा।

कर्मचारियों ने कहा, “यह तो डिजिटल निगरानी है”

नए फ़ीचर ने कर्मचारियों में चिंता पैदा कर दी है। कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर इसे “डिजिटल स्पाइंग” (Digital Spying) बताया है। उनका कहना है कि यह कदम ऑफिस संस्कृति में अविश्वास और निगरानी का माहौल पैदा करेगा। एक टेक प्रोफेशनल ने लिखा, “पहले Teams पर ऑनलाइन दिखना काफी था, अब लगता है GPS ऑन रखना भी जरूरी हो जाएगा।”

और कौन-से नए फीचर्स ला रहा Microsoft!

Microsft Teams में यह ऑटो लोकेशन ट्रैकिंग के अलावा भी कई नई प्रोडक्टिविटी और AI आधारित सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। हाल ही में कंपनी ने ‘Savs Message‘ फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर अपनी जरूरी चैट्स और मैसेजेस को सेव कर सकेंगे ताकि बाद में आसानी से एक्सेस किया जा सके। इसके अलावा आने वाले अपडेट में यूजर अपने हिसाब से Keyboard Shortcuts को Customize कर सकेंगे, जिससे अक्सर इस्तेमाल होने वाले आइकॉन या ऐक्शंस तक पहुंच और तेज हो जाएगी। यह फीचर्स खासकर उन प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद होंगे जो दिनभर Teams का इस्तेमाल करते हैं।

Copilot AI से Microsoft Teams कैसे होगा और भी स्मार्ट?

Microsft अपने AI असिस्टेंट Copilot को भी Teams में और ज्यादा शक्तिशाली बना रहा है। यह फीचर रिकॉर्डेड मीटिंग्स, चैट और शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स का एनालिसिस करके इंस्टेंट समरी और इनसाइट्स देगा। यूजर्स चाहें तो Copilot से सवाल पूछ सकेंगे, जैसे ‘प्रेजेंटेशन में किस स्लाइड पर क्या फीडबैक मिला?’ या ‘कौन से प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिके?’ कंपनी का कहना है कि यह Copilot Screen Context फीचर अगस्त 2026 तक सभी प्लेटफॉर्म्स Android, iOS, macOS, Windows और Web पर उपलब्ध होगा। इस तरह Microsoft Teams को एक AI-Powered All-In-One प्रोडक्टिविटी हब में बदलने की दिशा में यह बड़ा कदम है।
Microsoft Teams का यह नया कदम तकनीकी दृष्टि से तो उन्नत है, लेकिन इससे कर्मचारी स्वतंत्रता और भरोसे की संस्कृति पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनियां इस फीचर को अपनाती हैं या कर्मचारियों की नाराज़गी के कारण पीछे हटती हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos