London के Southend Airport पर रविवार शाम टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल ट्रांसफर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसमान में काला धुआं उठने लगा और लोगों में हड़कंप मच गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान ‘Beech B200 Super King Air’ था, जो नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए उड़ान भर रहा था और हादसा रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद हुआ। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश जैसी ही घटना

लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे पर टेकऑफ के कुछ देर बाद ही रविवार शाम करीब चार बजे (स्थानीय समयानुसार) एक छोटे आकार का व्यापारिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद आसमान में काले धुएं का बड़ा गुबार देखा गया और घटनास्थल पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कई चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने जहाज को भीषण आग के गोले में बदलते देखा।

खबरों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान का नाम ‘बीच बी200 सुपर किंग एअर’ है, जो नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड शहर के लिए रवाना होने वाला था। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार के मुताबिक, विमान रनवे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे।

आंखों के सामने टेक ऑफ और हादसे के गवाह सदमे में

हवाई अड्डे पर मौजूद परिवार आतंक में दिखाई दे रहे थे क्योंकि पायलट, जिन्होंने कुछ मिनट पहले बच्चों को हाथ लहराकर बाय कहा था, चंद पलों बाद आग के गोले में खो चुके थे। गोल्फ़ क्लब बारटेंडर जेम्स फिलपोट ने विमान को आग के गोले में तब्दील होते और उस हीट वेव को महसूस किया और सिहर उठे। उन्होंने कहा कि विमान ने उड़ान भरी भरी, रनवे से ऊपर उठा, लेकिन कुछ सेकंड के भीतर ही तेज़ी से बाईं ओर मुड़ गया, लगभग उल्टा हुआ और फिर ज़मीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तुरंत आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। साउथेंड वेस्ट के सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने लोगों से इस क्षेत्र में आने से बचने का आग्रह किया।

9 यात्रियों समेत क्रू मेंबर्स के विमान में होने का अंदाज़ा

12 मीटर का विमान 9 यात्रियों और चालक दल को ले जा सकता है, हालांकि जहाज़ पर सटीक संख्या की पुष्टि नहीं की गई है। फ्लाइट-ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटराडार के मुताबिक यह एक चिकित्सा परिवहन विमान था ‘बीच बी200 सुपर किंग एयर’ था। अब तक, यह ज्ञात नहीं है कि विमान पर कौन या कितने लोग थे या क्या कोई चोट या मौत हुई है!
हवाई अड्डे के पास मौजूद लोगों ने तेज धमाका, फिर भीषण आग और धुएं को उठते देखा। सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में घना काला धुआं उठता दिख रहा है, जबकि आपात सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं। Essex Police के मुताबिक, ‘हमें दोपहर चार बजे सूचना मिली कि एक 12 मीटर लंबे विमान का हादसा हुआ है। सभी आपातकालीन सेवाएं मौके पर काम कर रही हैं और यह काम कई घंटों तक चल सकता है।’ पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं, ताकि राहत और जांच कार्य बाधित न हो।

हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी

साउथेंड वेस्ट के सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं साउथेंड हवाई अड्डे पर हुई घटना से अवगत हूं। कृपया वहां न जाएं और आपातकाली सेवाओं को अपना काम करने दें। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।’ अभी तक किसी की मौत या घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों की ओर से आगे की जानकारी जल्द दी जा सकती है। अधिकारियों ने बताया, हम सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह अभियान अगले कुछ घंटों तक जारी रहेगा। सुरक्षा के चलते, रॉचफोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वेस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली करवा लिया गया है। जैसे ही और जानकारी उपलब्ध होगी, जनता को सूचित किया जाएगा।