London के Southend Airport पर रविवार शाम टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल ट्रांसफर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसमान में काला धुआं उठने लगा और लोगों में हड़कंप मच गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान ‘Beech B200 Super King Air’ था, जो नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए उड़ान भर रहा था और हादसा रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद हुआ। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश जैसी ही घटना
लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे पर टेकऑफ के कुछ देर बाद ही रविवार शाम करीब चार बजे (स्थानीय समयानुसार) एक छोटे आकार का व्यापारिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद आसमान में काले धुएं का बड़ा गुबार देखा गया और घटनास्थल पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कई चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने जहाज को भीषण आग के गोले में बदलते देखा।
🚨🇬🇧 BREAKING: PLANE CRASH AT LONDON SOUTHEND AIRPORT
A Beechcraft Super King Air light aircraft crashed shortly after takeoff from London Southend Airport, erupting into a massive fireball visible from the terminal.
Praying for Everyone’s safety🙏
— Sarcasm (@sarcastic_us) July 13, 2025