मथुरा कृष्णा नगर पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। शिकायत के बाद बोगस ग्राहकों की मदद से कार्रवाई की गई, जिसमें एक संचालक, आधा दर्जन से अधिक युवतियां और कुछ युवक हिरासत में लिए गए। युवतियां चेन्नई, दिल्ली और आगरा की हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की, और पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
पवित्र नगरी मथुरा में चल रहा था अपवित्र कृत्य
मथुरा कोतवाली पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इसमें संलिप्त स्पा संचालक सहित करीब आधा दर्जन से अधिक युवतियों और कुछ यवुकों को हिरासत में लिया है। शिकायत के बाद अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजे थे। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, करीब एक सप्ताह पहले कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी एक व्यक्ति ने क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार होने की शिकायत की थी। इसमें एक स्पा सेंटर का नाम Blossom Thai Spa And Salon है। शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की। जिस्मफरोशी का खेल पड़कने के लिए पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजे।
छापामारी में खत्म हुआ खेल
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खेल पड़क लिया गया और इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार रात को दोनों स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने एक स्पा संचालक समेत करीब आधा दर्जन से अधिक युवतियां और कुछ लड़कों को भी हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन और स्पा सेंटरों से कुछ सामग्री भी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया है कि कोतवाली पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर कार्रवाई के दौरान कई युवतियों व युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।
चेन्नई और दिल्ली की हैं युवतियां
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देह व्यापार करने वालीं युवतियां चेन्नई, दिल्ली और आगरा की बताई जा रही हैं। इसमें ज्यादातर आगरा की रहने वालीं हैं। कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
मथुरा में पहले भी कई सेंटर पकड़े गए
साल 2023 में भी मथुरा के कोसीकला इलाके के एक होटल में नाबालिग से जबरन देह व्यापार कराने वाले गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई होटलों की तलाशी ली। पूछताछ में अभियुक्त दुर्गा ने बताया कि वह दूसरे राज्यों में गरीब घर की लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर यहां लाते थे। पहले लड़कियों को दूसरे स्थान पर रखकर देह व्यापार के लिए तैयार करते थे। जो नहीं मानती थीं, उन्हें बंधक बनाकर प्रताड़ित किया जाता था। उन्हें जबरन तैयार किया जाता था। इसके बाद इन लड़कियों को सतवीर के होटल में लाते थे।
मैरिज होम की आड़ में चल रहा था धंधा
अगस्त 2022 में मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में छापा मारा। मकान में देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया। मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के मोहन पैलेस मैरिज होम के पीछे चैतन्य लोक कॉलोनी में एक मकान में देह व्यापार हो रहा था। पुलिस ने पांच महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि देह व्यापार कराने वाला मकान मालिक साथी के साथ फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों से नकदी और देह व्यापार में प्रयोग करने वाली आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।
कृष्ण सेवा सदन-पवन धाम में अनैतिक काम
जून 2021 को मथुरा जिले के गोवर्धन में दो गेस्ट हाउसों से कथित तौर पर संचालित एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पांच महिलाओं सहित बारह लोगों को गिरफ़्तार किया गया। गेस्ट हाउस के दो मालिक भी शनिवार देर शाम छापे के दौरान गिरफ़्तार किए गए लोगों में शामिल थे। पुलिस के विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त इनपुट के आधार पर श्री कृष्ण सेवा सदन और पवन धाम गेस्ट हाउस पर छापे मारे गए। छापे के दौरान पांच महिलाएं और कई पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!