1986 में आया था पहला एपिसोड, 9.4 IMDb रेटिंग के साथ बना भारत का सबसे चर्चित टीवी शो
आज जब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ‘पंचायत’, ‘गुल्लक’, ‘मिर्जापुर’ और ‘द फैमिली मैन’ जैसी वेब सीरीज (Panchayat Webseries) का बोलबाला है, तब भी एक ऐसा शो है जो 39 साल पहले रिलीज़ हुआ और आज भी उसे उतना ही पसंद किया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं ‘मालगुडी डेज़’ की, जिसे IMDb पर 9.4 की जबरदस्त रेटिंग मिली है। ये रेटिंग आज की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज से भी ज्यादा है। Malgudi Days IMDb rating


