app-store-logo
play-store-logo
October 15, 2025

अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार बनीं लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर 

The CSR Journal Magazine
Maithili Thakur News: भाजपा की दूसरी लिस्ट में मैथिली ठाकुर को दरभंगा की अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं लोक गायिका मैथिली ठाकुर के आगामी चुनावों में टिकट मिलने के कयासों पर इसी के साथ पूर्ण विराम लग गया। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

कल बीजेपी जॉइन की, आज मिला टिकट

हाल ही भाजपा जॉइन करने वाली लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को भी टिकट मिल गया है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में उनका नाम सामने आ गया है। भाजपा ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 12 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट (Alinagar Vidhan Sabha Seat) उम्मीदवार बनाया गया है। बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार चुनाव से ठीक पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होकर सबको चौंका दिया है। 25 वर्षीय गायिका को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। सूत्रों के मुताबिक, यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पार्टी उन्हें मधुबनी जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है, और आज मैथिली का नाम अलीनगर सीट के लिए सामने आ गया, जिससे बिहार की राजनीति में एक नया और युवा चेहरा सामने आया है।

The Rising Star से मिली लोकप्रियता

मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को मधुबनी में हुआ था। उनके पिता रमेश ठाकुर एक संगीत शिक्षक हैं, और उन्होंने अपने पिता और दादा दोनों से शास्त्रीय और मैथिली लोक संगीत की शिक्षा ली है। उनका प्रारंभिक जीवन संघर्षों से भरा रहा, क्योंकि बेहतर रोज़गार की तलाश में उनका परिवार दिल्ली चला गया था। संगीत की दुनिया में उनका सफर भी आसान नहीं रहा। उन्हें ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ और ‘इंडियन आइडल जूनियर’ जैसे रियलिटी शो में शुरुआती असफलता मिली। हालांकि, 2017 में ‘द राइजिंग स्टार’ शो में फर्स्ट रनर-अप बनकर उन्होंने अपनी पहचान बनाई।

सोशल मीडिया सेंसेशन मैथिली ठाकुर को मिला पीएम मोदी से सम्मान

मैथिली ठाकुर सोशल मीडिया पर एक बड़ी हस्ती हैं। खासकर उनके भक्ति भजन और विभिन्न भाषाओं में गाए लोकगीत काफी लोकप्रिय हैं। भगवान राम की भक्ति से जुड़े उनके वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 6.3 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए, पिछले साल उन्हें नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सम्मानित किया गया था, जिसकी सेल्फी उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा की थी।

जब मैथिली ठाकुर ने बनाई इंडस्ट्री से दूरी

रिपोर्ट्स के अनुसार, मैथिली ठाकुर देश और विदेश में लाइव शो करती हैं और उनकी एक शो की फीस 5-7 लाख रुपये के बीच होती है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। एक महत्वपूर्ण बात यह है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने बॉलीवुड और फिल्मी गानों से दूरी बनाने का फैसला किया था, जिसके बाद वह सिर्फ लोकगीत और भजन ही गाती हैं।

राजनीतिक पारी की शुरुआत

मैथिली ठाकुर का बीजेपी में शामिल होना बिहार चुनाव से पहले पार्टी के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उनकी लोकप्रियता और मिथिला क्षेत्र से जुड़ाव पार्टी को युवा और महिला मतदाताओं के बीच एक मजबूत पैठ बनाने में मदद कर सकता है। संगीत के क्षेत्र से राजनीति में कदम रखने वाली मैथिली की नई पारी पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

101 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी

इससे पहले बीजेपी ने मंगलवार को पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। पार्टी की पहली लिस्ट में 9 महिला प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। वहीं दूसरी सूची में मैथिली ठाकुर को मिलाकर पार्टी ने अब तक कुल 10 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड इस बार बिहार में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ी रही हैं। दोनों ही दलों ने 101-101 सीटों को अपने खाते में रखा है। बीजेपी 101 में 83 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।एनडीए के बाकी घटक दलों में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं, जबकि उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्च को 6-6 सीटे दी गई हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos