app-store-logo
play-store-logo
December 23, 2025

Maharashtra Road Accident Data: सड़क सुरक्षा पर सरकार की सख्ती रंग लाई, महाराष्ट्र में हादसों में मौतों का आंकड़ा घटा

The CSR Journal Magazine
महाराष्ट्र में सड़क हादसों को लेकर लंबे समय से चिंता बनी हुई थी, लेकिन अब राहत की खबर सामने आई है। परिवहन विभाग की लगातार कोशिशों और Road Safety Measures का असर दिखने लगा है। जनवरी से नवंबर 2025 तक राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भले ही थोड़ी बढ़ी हो, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि हादसों में मरने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 119 लोगों की जान बची है, जिसे सड़क सुरक्षा की दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

परिवहन विभाग की रणनीति का दिखा असर

परिवहन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से नवंबर 2025 के बीच राज्य में कुल 33,002 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 14,066 लोगों की मौत हुई। वहीं पिछले साल इसी अवधि में 32,784 हादसों में 14,185 लोगों की जान गई थी। यानी Road Accidents in Maharashtra में हादसों की संख्या में 0.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, लेकिन मौतों की संख्या 0.83 प्रतिशत कम हो गई। विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट Traffic Safety Enforcement, स्पीड कंट्रोल और सख्त चेकिंग का नतीजा है।

मुंबई–पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ी राहत

राज्य के सबसे व्यस्त और संवेदनशील मार्गों में शामिल मुंबई–पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai Pune Expressway Accident) पर भी हालात पहले से बेहतर हुए हैं। जनवरी से नवंबर 2024 के दौरान इस मार्ग पर 82 लोगों की जान गई थी, जबकि 2025 में यह संख्या घटकर 61 रह गई। यानी 26 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही एक्सप्रेस वे पर हादसों की संख्या भी 66 से घटकर 54 हो गई है। Mumbai Pune Expressway Safety को लेकर किए गए उपायों को इसका बड़ा कारण माना जा रहा है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा सुधार

परिवहन विभाग के मुताबिक, कुछ जिलों में सड़क हादसों में मौतों की संख्या में खासा सुधार देखने को मिला है। नागपुर शहर में 21 प्रतिशत, पालघर में 20 प्रतिशत, अमरावती में 17 प्रतिशत, पुणे में 15 प्रतिशत, धुले में 14 प्रतिशत और छत्रपति संभाजीनगर में 12 प्रतिशत तक मौतों में कमी आई है। District-Wise Road Accident Data यह दिखाता है कि स्थानीय स्तर पर की गई कार्रवाई भी असरदार रही है।

2030 तक बड़ा लक्ष्य तय

Maharashtra Government Road Accident Data राज्य सरकार ने 2030 तक सड़क हादसों में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए आने वाले समय में Road Safety Campaign, तकनीक आधारित निगरानी, ब्लैक स्पॉट सुधार और जन जागरूकता अभियान और तेज किए जाएंगे। परिवहन विभाग ने वाहन चालकों और पैदल यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें, क्योंकि सड़क सुरक्षा में सरकार के साथ आम नागरिकों की जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos