app-store-logo
play-store-logo
August 14, 2025

Maharashtra Police Recruitment 2025: महाराष्ट्र में 15,000 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, युवाओं में उत्साह

The CSR Journal Magazine
Maharashtra Police Recruitment 2025: महाराष्ट्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे समय से Maharashtra Police Recruitment 2025 का इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों के सपनों को पंख लगाते हुए राज्य सरकार ने 15,000 पुलिस पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। यह अहम फैसला गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अध्यक्षता में लिया गया। कई महीनों से इस भर्ती की घोषणा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब राज्य मंत्रिमंडल की मुहर के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होना तय हो गया है। इस फैसले से न केवल बेरोजगार युवाओं में जोश है, बल्कि पुलिस बल में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।

Maharashtra Police Recruitment 2025: भर्ती प्रक्रिया कैसी होगी?

पुलिस विभाग के मुताबिक, इस भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी।  शारीरिक परीक्षा (Physical Test) – इसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और अन्य फिटनेस मापदंड शामिल होंगे। लिखित परीक्षा (Written Exam) – उम्मीदवारों की सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, गणित और कानून संबंधी जानकारी की जांच होगी। इंटरव्यू (Interview) – अंतिम चरण में उम्मीदवार की मानसिक क्षमता, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का आकलन किया जाएगा।

युवाओं में उत्साह और तैयारी की शुरुआत

जैसे ही यह खबर आई, युवाओं में उत्साह और तैयारी की शुरुआत भी हो गयी।  नागपुर के एक उम्मीदवार ने कहा, “हम महीनों से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे, अब दिन-रात मेहनत करेंगे ताकि चयन हो सके।”
विशेषज्ञों का कहना है कि उम्मीदवारों को अभी से रोजाना रनिंग प्रैक्टिस शुरू करनी चाहिए और साथ ही सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स पर ध्यान देना चाहिए।

महाराष्ट्र पुलिस भर्ती के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज

हालांकि आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन पिछली भर्तियों के अनुभव के आधार पर यह अनुमान है कि न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष हो सकती है (आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी)। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रह सकती है। उम्मीदवार को महाराष्ट्र का निवासी होना आवश्यक है। आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, डोमेसाइल प्रमाणपत्र, और स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) जरूरी होंगे।

महाराष्ट्र पुलिस भर्ती के लिए कब आएगी आधिकारिक अधिसूचना?

राज्य पुलिस विभाग ने संकेत दिया है कि भर्ती से जुड़ी Official Notification जल्द जारी की जाएगी। इसमें पदों का जिला-वार बंटवारा, आवेदन की अंतिम तारीख, फीस और परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम शामिल होगा। महाराष्ट्र सरकार का यह फैसला युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। अगर आप पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह सही समय है अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जाने का।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos