app-store-logo
play-store-logo
November 5, 2025

Satellite से Internet पाने के लिए Maharashtra ने किया Starlink के साथ समझौता, बना देश का पहला राज्य

The CSR Journal Magazine

महाराष्ट्र बनेगा Digital India का हब

महाराष्ट्र ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश का पहला राज्य बनने का गौरव हासिल किया है जिसने Elon Musk की कंपनी Starlink Satellite के साथ साझेदारी की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को यह बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यह समझौता राज्य के डिजिटल महाराष्ट्र मिशन (Digital Maharashtra Mission) को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार और Starlink के बीच Letter of Intent (LOI) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत राज्य के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों जैसे गढ़चिरौली, नंदुरबार, धाराशिव और Washim में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाएं (Satellite Based Internet Services) शुरू की जाएंगी।

Elon Musk की कंपनी अब भारत में

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए गर्व का क्षण है कि Elon Musk की कंपनी Starlink, जो दुनिया की सबसे बड़ी सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी है, अब भारत में कदम रख रही है और महाराष्ट्र उसका पहला सहयोगी राज्य बनेगा। The CSR Journal से बातचीत में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि यह सहयोग डिजिटल महाराष्ट्र मिशन को मजबूती देगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के Digital India मिशन को जमीनी स्तर पर नई दिशा देगा।

डिजिटल कनेक्टिविटी में क्रांति

इस साझेदारी के तहत Starlink ग्रामीण इलाकों, सरकारी संस्थानों, तटीय क्षेत्रों और आपदा प्रबंधन केंद्रों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ेगी। इससे न केवल प्रशासनिक सेवाएं और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार होगा, बल्कि आपदा प्रबंधन (Disaster Resilience), ईवी (Electric Vehicle) और तटीय विकास (Coastal Development) जैसे कार्यक्रमों में भी तकनीकी मजबूती मिलेगी। यह महाराष्ट्र को Future Ready State बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब राज्य उपग्रह-सक्षम डिजिटल ढांचे (Satellite Enabled Digital Infrastructure) में देश का नेतृत्व करेगा।

Digital India मिशन को नई ऊर्जा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “Digital India Mission” को ज़मीनी स्तर पर नई गति मिलेगी। वहीं महाराष्ट्र सरकार के उद्योग विभाग के सचिव P. Anbalagan ने बताया कि महाराष्ट्र के दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों में अब इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी।

महाराष्ट्र के लिए गौरव का पल

इस साझेदारी को लेकर राज्य सरकार और उद्योग जगत में उत्साह देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता भारत के ग्रामीण डिजिटल ढांचे को नई दिशा देगा। Starlink के जरिए महाराष्ट्र अब न केवल देश में, बल्कि दक्षिण एशिया में भी सैटेलाइट इंटरनेट तकनीक (Satellite Internet Technology) का अग्रणी केंद्र बन सकता है। महाराष्ट्र और Starlink की यह साझेदारी सिर्फ एक तकनीकी समझौता नहीं, बल्कि डिजिटल भविष्य की ओर बढ़ता भारत का प्रतीक है। Elon Musk की कंपनी के साथ यह ऐतिहासिक गठजोड़ महाराष्ट्र को भारत का टेक्नोलॉजी हब बनाने की दिशा में निर्णायक कदम साबित हो सकता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos