288 में से 218 सीटों पर जीत के साथ बीजेपी बनी सबसे बड़ी ताकत
Maharashtra Local Body Elections Result Live Updates: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजों ने राज्य की राजनीति की दिशा साफ कर दी है। Maharashtra Local Body Elections Results में महायुति गठबंधन ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए विपक्षी महाविकास आघाड़ी को करारा झटका दिया है। कुल 288 सीटों में से 218 सीटें जीतकर महायुति ने यह संकेत दे दिया है कि शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में जनता का भरोसा उसके साथ मजबूती से खड़ा है।
बीएमसी चुनाव से पहले बदले सियासी समीकरण, बीजेपी का दबदबा, महायुति मजबूत
पार्टीवार नतीजों की बात करें तो BJP ने 127 सीटें जीतकर खुद को महायुति की सबसे बड़ी और निर्णायक पार्टी के रूप में स्थापित किया है। इसके सहयोगी दलों में शिवसेना (शिंदे गुट) को 54 सीटें और एनसीपी (अजित पवार गुट) को 37 सीटें मिली हैं। इस तरह कुल मिलाकर महायुति के खाते में 218 सीटें गईं, जो गठबंधन की मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
Maharashtra Local Body Elections Result Live Updates: एमवीए का कमजोर प्रदर्शन
दूसरी ओर Maha Vikas Aghadi (MVA) का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। कांग्रेस ने 31 सीटें जीतकर गठबंधन में सबसे आगे रहने का दावा किया, लेकिन शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) को केवल 9 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं एनसीपी (शरद पवार गुट) को महज 7 सीटें मिलीं। कुल मिलाकर एमवीए को सिर्फ 47 सीटों पर जीत हासिल हुई, जो उसकी सियासी कमजोरी को उजागर करती है। अन्य दलों और निर्दलीयों ने 23 सीटें जीती हैं।
बीएमसी चुनाव से पहले सेमीफाइनल
राजनीतिक जानकार इन नतीजों को आगामी BMC Election और अन्य 28 नगर निगम चुनावों से पहले सेमीफाइनल मुकाबला मान रहे हैं। शहरी मतदाताओं का झुकाव जिस तरह महायुति की ओर दिखा है, उससे विपक्ष की रणनीति पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। खासतौर पर उद्धव ठाकरे गुट के लिए यह नतीजे बड़ा झटका माने जा रहे हैं। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, आगामी नगर निगम चुनावों के लिए मतदान 15 जनवरी और मतगणना 16 जनवरी को होगी। कुल 2,869 सीटों पर होने वाले इन चुनावों में करीब 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मौजूदा नतीजों ने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में फिलहाल भगवा लहर मजबूत होती नजर आ रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
288 नगर परिषद–नगर पंचायत चुनाव नतीजों में भाजपा सबसे आगे, शिंदे गुट दूसरे नंबर पर
महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत (Maharashtra Nagar Parishad...
The Maharashtra Local Body Elections 2025 delivered a strong signal for the state’s political landscape. The Mahayuti alliance, led by the BJP, won 218...
A 14-year-old boy from Katni district in Madhya Pradesh narrowly survived a freak household accident after a refrigerator exploded when he opened its door....