Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 6, 2025

Ladki Bahin Yojana: ‘लाडकी बहनों’ पर सरकारी शिकंजा, 9 लाख बहनें बाहर, बाकी बहनों को इस दिन किस्त

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना से नौ लाख महिलाएं बाहर हो गई है। क्योंकि जांच के दौरान उनमें अनियमितता पाई गई थी। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है और यह बात सामने आ रही है कि केवल जरूरतमंद बहनों को ही योजना का लाभ दिया जा रहा है और जो महिलाएं मापदंड पूरा नहीं करती हैं, उन्हें योजना से बाहर रखा जा रहा है। इस सत्यापन के बाद अब तक कुल 9 लाख बहनें बाहर हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुछ पुरुषों ने भी इस योजना में खाते खोल रखे थे। यह बात सामने आई कि कुछ लोगों के नाम पर कई खाते थे। इस योजना में कई अनियमितताएं प्रकाश में आई। अब लाभार्थियों के लिए कई मानदंड लागू कर दिए गए हैं। 9 लाख बहनों की बर्खास्तगी से सरकार को 1620 करोड़ रुपए की बचत हुई।

Ladki Bahin Yojana का पैसा महिला दिवस के ठीक एक दिन पहले आएगा

वहीं, अभी तक फरवरी माह की किस्त अभी तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा नहीं हुई है। महिलाएं पूछ रही हैं कि आखिरकार उसे पैसे कब मिलेंगे, क्योंकि फरवरी खत्म होने को है, लेकिन उसे अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है, लेकिन अब इस संबंध में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इस महीने की 1,500 रुपये की राशि जल्द ही लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा होने वाली है। अब इस सवाल का उत्तर महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने दे दिया है। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत फरवरी का भत्ता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लाभार्थियों के खाते में जमा किया जाएगा। विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते समय तटकरे ने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी। Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Maharashtra

लाड़की बहन योजना से 6 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिल रहा लाभ

मंत्री तटकरे ने कहा कि यह योजना 2.5 करोड़ महिलाओं तक पहुंच चुकी है और पिछले महीने 2.35 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को भत्ता मिल चुका है। तटकरे ने कहा कि मार्च की किस्त 26 मार्च को बजट सत्र की समाप्ति से पहले वितरित कर दी जाएगी। योजना के तहत फरवरी माह की किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या यानी 7 मार्च को लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जागी। सहायता राशि को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये करने के सरकार के चुनावी वादे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस बारे में फैसला करेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले घोषित इस योजना में करीब 6 करोड़ 63 लाख महिलाएं पंजीकृत थीं। इस योजना से महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह मिलने लगे, लेकिन इस योजना में कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें नमो किसान सम्मान योजना के साथ ही दिव्यांगजन विभाग की योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।
spot_img

Latest News

Popular Videos