Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना से नौ लाख महिलाएं बाहर हो गई है। क्योंकि जांच के दौरान उनमें अनियमितता पाई गई थी। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है और यह बात सामने आ रही है कि केवल जरूरतमंद बहनों को ही योजना का लाभ दिया जा रहा है और जो महिलाएं मापदंड पूरा नहीं करती हैं, उन्हें योजना से बाहर रखा जा रहा है। इस सत्यापन के बाद अब तक कुल 9 लाख बहनें बाहर हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुछ पुरुषों ने भी इस योजना में खाते खोल रखे थे। यह बात सामने आई कि कुछ लोगों के नाम पर कई खाते थे। इस योजना में कई अनियमितताएं प्रकाश में आई। अब लाभार्थियों के लिए कई मानदंड लागू कर दिए गए हैं। 9 लाख बहनों की बर्खास्तगी से सरकार को 1620 करोड़ रुपए की बचत हुई।
लाडक्या बहिणींना महिला दिनाच्या पूर्वसंध्येला मिळणार सन्मान निधी !
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेतील लाभार्थी महिलांना फेब्रुवारी महिन्याचा सन्मान निधी महिला दिनाच्या पूर्वसंध्येला दिला जाणार आहे.
यासाठी आवश्यक सर्व तांत्रिक बाबींची तयारी पूर्ण झाली असून महिला दिनाच्या… pic.twitter.com/SN0MJe8JT4— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) March 3, 2025