महाराष्ट्र में लाड़ली बहन योजना बंद होने वाली है? इसका जवाब दिया उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने
महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहन योजना’ को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में यह अफवाह फैल रही थी कि योजना बंद हो सकती है। लेकिन उपमुख्यमंत्री Eknath Shinde ने इन खबरों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ कहा कि यह योजना न केवल जारी रहेगी, बल्कि आने वाले समय में और मजबूत होगी।
एकनाथ शिंदे ने शुरू की थी ये योजना, कहा कि योजना कभी नहीं रुकेगी
पुणे में Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिंदे ने कहा, “जब यह योजना शुरू हुई थी, तब विरोधियों ने इसे चुनावी एजेंडा बताकर अफवाहें फैलाईं। लेकिन यह योजना न तब रुकी, न अब रुकेगी और न कभी रुकेगी। हमारा लक्ष्य है कि राज्य की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हों और उनके जीवन में स्थिरता आए।”
क्या है ‘लाडकी बहन योजना’?
इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार 21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने ₹1,500 की आर्थिक मदद देती है। इस आर्थिक सहायता का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। वर्तमान में लाखों महिलाएं इसका लाभ ले रही हैं। Eknath Shinde ने भरोसा दिलाया कि महिलाओं के अधिकार और उनकी आर्थिक सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि योजना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। “हम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं, और उनकी मदद में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने देंगे,” उन्होंने जोड़ा। इस तरह महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि ‘Ladki Bahin Yojana’ महिलाओं की आर्थिक आज़ादी की दिशा में एक स्थायी कदम है और इसका लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा।