app-store-logo
play-store-logo
October 13, 2025

Maharashtra Industrial Growth: महाराष्ट्र को उद्योग क्षेत्र में ‘नंबर वन’ बनाए रखने की पूरी तैयारी – उद्योग मंत्री डॉ. उदय सामंत

The CSR Journal Magazine
Maharashtra Industrial Growth: महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री डॉ. उदय सामंत ने कहा कि राज्य सरकार उद्योग क्षेत्र में महाराष्ट्र को हमेशा ‘नंबर वन’ बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने यह बात मुंबई में आयोजित ‘महाराष्ट्र राज्य निर्यात पुरस्कार 2025’ वितरण समारोह में कही। इस अवसर पर राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योगपति मौजूद रहे।

Maharashtra Industrial Growth: निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 12 नई नीतियां

डॉ. सामंत ने बताया कि राज्य की निर्यात दर को 10 गुना बढ़ाने के लिए सरकार जल्द ही 12 नई औद्योगिक नीतियां लाने जा रही है। इनमें एवीजीसी (AVGC), जीसीसी (GCC), बांस, चमड़ा, एयरोस्पेस और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों की नीतियां शामिल होंगी। इन नीतियों से राज्य के उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

दावोस से जापान तक बढ़ा महाराष्ट्र में निवेश

उद्योग मंत्री ने कहा कि हाल के विदेशी दौरे जैसे दावोस, जर्मनी और जापान में किए गए समझौतों से महाराष्ट्र में रिकॉर्ड निवेश आया है। पहले वर्ष में ₹1.70 लाख करोड़, दूसरे वर्ष में ₹7 लाख करोड़, तीसरे वर्ष में ₹16 लाख करोड़ के समझौते हुए। उन्होंने कहा कि इन समझौतों का 80 प्रतिशत क्रियान्वयन हो चुका है, जो पूरे देश में महाराष्ट्र को अग्रणी बनाता है।

‘स्थानीय रोजगार’ पर जोर

डॉ. सामंत ने कहा कि उद्योग लगाते समय स्थानीय युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर के उद्यमियों की तारीफ की, जिन्होंने रत्नागिरी में ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर 40 हजार रुपये तक का वेतन देने का सराहनीय कार्य किया।

पारदर्शी व्यवस्था के लिए मैत्री पोर्टल और मिलाप प्रणाली

उन्होंने कहा कि ‘मैत्री पोर्टल’ और ‘मिलाप सिस्टम’ की वजह से उद्योगों से जुड़ी सरकारी प्रक्रियाएं तेज और पारदर्शी हुई हैं। साथ ही उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिया कि नीतियों का लाभ हर उद्यमी तक पहुंचे, इसके लिए वर्कशॉप और मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जाएं।

रोजगार सृजन में महाराष्ट्र अग्रणी

मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती योजना के तहत पिछले तीन वर्षों में 57,000 उद्यमी तैयार हुए हैं। इसके साथ ही उद्यमियों ने 1.5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया है। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने ‘एक्सपोर्ट कन्वर्जन बुकलेट’ का विमोचन भी किया और रत्नागिरी, नागपुर, गडचिरोली और लातूर जिलों के जिलाधिकारियों को निर्यात बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। डॉ. उदय सामंत का संदेश स्पष्ट था — “महाराष्ट्र सिर्फ उद्योगों का राज्य नहीं, बल्कि रोजगार, निवेश और नवाचार का केंद्र बन रहा है। राज्य सरकार हर कदम पर उद्यमियों के साथ है, ताकि महाराष्ट्र हमेशा ‘एक नंबर’ पर बना रहे।”
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos