स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में महाराष्ट्र ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य ने दूसरे दिन 15.70 लाख करोड़ रुपये के कुल 54 निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों से राज्य में लगभग 15.95 लाख नए रोजगार सृजित होने की संभावना जताई जा रही है। इन ऐतिहासिक समझौतों के दौरान महाराष्ट्र के इंडस्ट्री मिनिस्टर उदय सामंत, इंडस्ट्री सेक्रेटरी Dr. P. Anbalagan, सीएम की प्रिंसिपल सेक्रेटरी अश्विनी भिड़े, एमएमआरडीए कमिश्नर Dr. Sanjay Mukherjee, एमआईडीसी के सीईओ P Velrasu, सिडको के चीफ विजय सिंघल, डेवलपमेंट कमिश्नर Deependra Singh Kushwah समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
रिलायंस (Reliance Industries) का सबसे बड़ा निवेश
World Economic Forum में किए गए समझौतों में सबसे बड़ा निवेश रिलायंस समूह का है। जिसने 3,05,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है। यह निवेश पेट्रोकेमिकल्स, पॉलिएस्टर, रिन्यूएबल एनर्जी, बायो एनर्जी, ग्रीन हायड्रोजन, ग्रीन केमिकल्स, औद्योगिक क्षेत्र विकास, रिटेल, डेटा सेंटर्स, टेलिकम्युनिकेशन्स और रियल एस्टेट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किया जाएगा। इस निवेश से लगभग 3 लाख नए रोजगार सृजित होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नवभारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। रिलायंस समूह के अनंत अंबानी ने इस मौके पर कहा कि हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है, और हम इस दिशा में यह निवेश करेंगे। (Investment in Davos)
महाराष्ट्र में Amazon का भी होगा बड़ा निवेश, हुई साझेदारी
दूसरी सबसे बड़ी निवेश घोषणा Amazon द्वारा की गई है, जिसमें कंपनी 71,795 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश का अधिकांश हिस्सा एमएमआर (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन) क्षेत्र में डेटा सेंटर्स के निर्माण में होगा। इस निवेश से 83,100 रोजगार सृजित होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इन समझौतों से राज्य के सभी हिस्सों में निवेश होगा और इसके माध्यम से समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
ये हैं अन्य प्रमुख निवेश के समझौते, महाराष्ट्र है निवेश का सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन
इसके अलावा, उद्योग विभाग (Industry Department Maharashtra) ने 11,710 करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। एमएमआरडीए (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने 3.44 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते किए हैं, जबकि सिडको (सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ महाराष्ट्र) ने 55,200 करोड़ रुपये के समझौते किए हैं। इन सभी समझौतों का उद्देश्य राज्य के विभिन्न हिस्सों में निवेश लाकर समग्र विकास को बढ़ावा देना है।
ये कंपनियां करेंगी महाराष्ट्र में इन्वेस्टमेंट
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा जारी की गई सूची में कई प्रमुख कंपनियों के निवेश प्रस्तावों का उल्लेख किया गया है। इनमें रिलायंस, अमेज़न, सिएट, वीआयटी सेमिकॉन्स, टाटा समूह, पॉवरिन ऊर्जा, युनायटेड फॉस्परस, ओपन ओरिजिन इंडिया और अन्य कंपनियों के निवेश शामिल हैं। इन सभी निवेशों से राज्य में लाखों नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। (Employment in Maharashtra)
महाराष्ट्र में इन बड़े निवेशों से 15.95 लाख रोजगार सृजन का अनुमान है
22 जनवरी तक किए गए सभी समझौतों में कुल 15.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, और इससे लगभग 15.95 लाख नए रोजगार सृजित होंगे। यह निवेश और रोजगार सृजन महाराष्ट्र के विकास को एक नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा और राज्य को आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत बनाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल और उनकी कड़ी मेहनत ने दावोस में महाराष्ट्र को एक नई पहचान दिलाई है। यह निवेश और रोजगार सृजन का दौर राज्य की अर्थव्यवस्था को न केवल मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि महाराष्ट्र को देश के सबसे अग्रणी आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।