मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के व्यापारियों और ग्राहकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में सभी दुकानें, मॉल्स और प्रतिष्ठान पूरी रात खुले रह सकेंगे। इससे लोगों को देर रात भी खरीदारी करने की सुविधा मिलेगी और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि इस नियम का लाभ शराब की दुकानों को नहीं मिलेगा। शराब की बिक्री के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह ही तय समय तक सीमित रहेगा।
अब रातभर जमकर होगी मुंबई में शॉपिंग
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को दिन में 24 घंटे काम करने की अनुमति दी, शराब परोसने या बेचने वालों को छोड़कर! जी हां, अब महाराष्ट्र में दुकानें, बाजार और मॉल, जिसमें सिनेमा हॉल भी शामिल हैं, 24 घंटे खुले रह सकते हैं। यह महाराष्ट्र दुकानों और प्रतिष्ठानों (रोजगार और सेवा शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 के हालिया संशोधन के कारण संभव हुआ है, जिससे बार और शराब की दुकानों को बाहर रखा गया है। उद्योग, ऊर्जा, श्रम और खनन विभाग ने निर्णय के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक परिपत्र जारी किया। यह कदम कई शिकायतों के बाद आया है कि स्थानीय अधिकारी और पुलिस क़ानून में प्रावधानों के बावजूद व्यवसायों को 24/7 काम करने से रोक रही थी।
राज्यातील दुकाने आता राहणार चोवीस तास चालू …!! pic.twitter.com/JImkKmXR5g
— Bipin Jagtap (@bipinjagtap16) October 1, 2025